नवरात्रि में 151 दुकानों को जगह देगी मनपा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अमरावती  नवरात्रि में 151 दुकानों को जगह देगी मनपा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन अमरावती  मनपा क्षेत्र में निर्विघ्न होने के बाद अब मनपा प्रशासन ने 26 सितंबर से शुरू होनेवाले नवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है। नवरात्रि में अमरावती शहर में भरनेवाली मेले के लिए मनपा ने विक्रेताओं को दुकानें लगाने के लिए 151 खुले प्लॉट किराए पर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।  अमरावती कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरादेवी के दर्शन के लिए राज्य भर से भक्त नवरात्रि में अमरावती में आते हैं।

नवरात्रि महोत्सव में राजकमल चौक से लेकर तो अंबादेवी मंदिर तक के परिसर को मेले का स्वरूप प्राप्त होता है। मनपा की ओर से हर वर्ष राजकमल से गांधी चौक परिसर तक रास्ते के दोनों ओर दुकानें लगाने के लिए जगह आवंटित की जाती है। इस वर्ष 26 सितंबर से शुरू होनेवाले नवरात्रि महोत्सव के लिए मनपा की ओर से राजकमल से गांधी चौक तक रास्ते के दोनों ओर कुल 151 खुले प्लॉट इच्छुक व्यवसायी को वितरित किए जाएंगे। यह जगह प्रति व्यवसायी 5 बाय 7 यानी 35 चौ. फीट दी जाएगी। इच्छुक व्यवसायियों से अधिकाधिक दर का ऑफर मूल्य का कोटेशन मनपा ने मांगा है। निविदा प्रपत्र 12 सितंबर से 21 सितंबर तक शाम 5 बजे तक बाजार व परवाना विभाग के कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। यह प्रक्रिया नियम व शर्तों के अधीन रहकर पूर्ण की जाएगी। ऐसा मनपा की ओर से कहा गया है। 

 
  


 

Created On :   13 Sept 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story