मनपा के पास होंगी 31 इलेक्ट्रिक बसें, चलेंगी सिर्फ 13

Municipality will have 31 electric buses, only 13 will run
  मनपा के पास होंगी 31 इलेक्ट्रिक बसें, चलेंगी सिर्फ 13
नागपुर   मनपा के पास होंगी 31 इलेक्ट्रिक बसें, चलेंगी सिर्फ 13

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा परिवहन के बेड़े में इस महीने के अंत तक इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 31 हो जाएगी, लेकिन सड़क पर सिर्फ 13 ही दौड़ेंगी। 18 बसें खड़ी रहेंगी। चार्जिंग स्टेशन चालू नहीं होने से यह नौबत आई है। मनपा परिवहन विभाग का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार है, लेकिन इलेक्ट्रिक सप्लाई नहीं मिलने से स्टेशन कार्यान्वित नहीं हो पाया है। वाड़ी में आपली बस डिपो की जमीन पर चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। जब तक चार्जिंग स्टेशन को बिजली कनेक्शन नहीं मिलता, तब तक बसों की नई खेप मिलने पर भी वे खड़ी रहेंगी।

बेड़े में शामिल हो चुकी हैं 22 बसें
मनपा परिवहन विभाग के बेड़े में 22 इलेक्ट्रिक बसें दाखिल हो चुकी हैं। 23 जुलाई को 10 बसाें की पहली खेप शहर में दाखिल हुई थी। दूसरी खेप में 7 और तीसरी खेप 5 बसों की मनपा को प्राप्त हुई। उसमें से सिर्फ 13 बसों का चार्जिंग हो पाने से सड़क पर दौड़ रही हैं। 9 बस डिपो में खड़ी कर दी गई हैं।

14 अगस्त को हुआ लोकार्पण : इलेक्ट्रिक बस सेवा का आजादी की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने लोकार्पण किया। दिसंबर के अंत तक 200 बसों को मनपा परिवहन बेड़े में शामिल होने का दावा किया गया। मनपा ने इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की तत्परता तो दिखाई, लेकिन चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह तैयार नहीं कर पाई। अब विलंब होने पर विद्युत वितरण विभाग पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है।

लकड़गंज स्टेशन में 6 बसों की व्यवस्था : लकड़गंज चार्जिंग स्टेशन में एक साथ 6 बसों को चार्ज करने की व्यवस्था है। वहां प्रतिदिन मात्र 13 बसों की चार्जिंग हो रही है। मनपा परिवहन विभाग के पास पहले से 6 इलेक्ट्रिक बसें हैं। उसे भी वहीं चार्ज किया जा रहा है।

वाड़ी में होगी 46 बसों की चार्जिंग : शहर बस सेवा में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने पर चार्ज करने के लिए वाड़ी डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। वहां एक साथ 46 बसों की चार्जिंग क्षमता है। हिंगना से वाड़ी तक केबल डालकर इलेक्ट्रिक कनेक्शन देने की योजना है। भारी बरसात के कारण केबल नहीं डाल पाने से इलेक्ट्रिक कनेक्शन जोड़ने में विलंब हो रहा है। अक्टूबर में इलेक्ट्रिक कनेक्शन मिलने का अनुमान है।

कनेक्शन मिलने पर दौड़ेंगी पूरी बसें
वाड़ी में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार है। इलेक्ट्रिक कनेक्शन नहीं मिलने से यह शुरू नहीं हो पाया। चार्जिंग स्टेशन शुरू होने पर सभी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। -रवींद्र पागे, प्रशासकीय अधिकारी, मनपा परिवहन विभाग
 

Created On :   24 Sept 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story