मनपा की बंद स्कूलों का होगा सदुपयोग, नागरिक मंडल को सौंपी जिम्मेदारी

Municipalitys closed schools will be put to good use, the responsibility entrusted to the civic body
मनपा की बंद स्कूलों का होगा सदुपयोग, नागरिक मंडल को सौंपी जिम्मेदारी
स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का है प्रस्ताव मनपा की बंद स्कूलों का होगा सदुपयोग, नागरिक मंडल को सौंपी जिम्मेदारी

डिजिटल  डेस्क, नागपुर । धरमपेठ जोन में लेंड्रा पार्क के पास स्वास्थ्य केंद्र खोलने का मनपा का प्रस्ताव है। इसके लिए बलवंतराव ढोबले सभागृह की इमारत का चयन किया गया है। बस्ती के उस सभागृह में छोटे-मोटे कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। उनके अधिकार की इमारत में स्वास्थ्य केंद्र खोलने के प्रस्ताव को बस्ती के नागरिकों का विरोध है। नागरिक चाहते है कि जहां मनपा का मराठी प्राथमिक स्कूल बंद है, वहां स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए। वह स्कूल ज्येष्ठ नागरिक मंडल को दिया गया है। मनपा की सत्ता में बैठे दल से नागरिक मंडल जुड़ा है। सत्ताधारी उसे खाली कराना नहीं चाहते। इसलिए गरीबों के उपयोगी समाजगृह में स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्रस्ताव है। 

1500 वर्गफीट में बना है सभागृह
70 वर्ष पूर्व एनआईटी ने लेंड्रा बस्ती में प्लॉट आवंटन किए। बस्ती के लोगों के लिए प्लॉट नंबर 215 पर 1500 वर्गफीट जमीन पर चारों ओर से जगह छोड़कर सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था। बस्ती में शौचालय की दुर्गंध फैलने से उसे बंद कर दिया गया। उसकी जगह बस्ती के नागरिकों की सुविधा के लिए समाजगृह बनाया गया। उसे बलवंतराव ढोबले समाजगृह नाम दिया गया। गरीब वर्ग की बस्ती के लोग समाजगृह का उपयोग छोटे-मोटे कार्यक्रम के लिए कर रहे हैं। मनपा ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए उस जगह का चयन किया है। 

तंग गलियों से जाने-आने में दिक्कत
घनी बस्ती में बने समाजगृह में जाने के लिए तंग गलियों से गुजरना पड़ता है। घर छोटे-छोटे रहने से वाहन रखने की जगह नहीं है। सड़कों पर वाहन खड़े रहते हैं। संकरे रास्ते से मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र जाने-आने में दिक्कत हो सकती है।

बंद स्कूल की इमारत बेहतर विकल्प
उसी परिसर में मनपा के मराठी प्राथमिक स्कूल की प्रशस्त इमारत है। पार्किंग के लिए बड़ा मैदान है। 10 वर्ष से ज्यादा समय से स्कूल बंद है। जाने-आने के लिए सड़क बनी है। स्वास्थ्य केंद्र के लिए बंद स्कूल की इमारत बेहतर विकल्प है। उस जगह को छोड़ समाजगृह का स्वास्थ्य केंद्र के लिए चयन किया गया। 
 
आयुक्त से शिकायत...
बलवंतराव ढोबले सभागृह बस्ती के नागरिकों को छोटे-मोटे कार्यक्रम के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होता है। उस जगह पर स्वास्थ्य केंद्र खोलने की साजिश रची गई है। बस्ती के नागरिकों का इसे सख्त विरोध है। लेंड्रा पार्क के पास मनपा के बंद स्कूल की इमारत का दुरुपयोग हो रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के लिए बंद स्कूल की इमारत बेहतर विकल्प है। आयुक्त से इसकी शिकायत कर स्वास्थ्य केंद्र की जगह समाजगृह से बदलकर मनपा के बंद स्कूल में स्थानांतरित करने की मांग की गई है। -एड. अक्षय समर्थ, नेशनल कन्वेनर, राजीव गांधी पंचायत राज संस्थान

Created On :   9 Aug 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story