नागपुर के मेडिकल हास्पिटल में घूम रहा था मुन्ना भाई, डाक्टरों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द

Munna Bhai was roaming in Nagpurs medical hospital, doctors caught him and handed him over to the police
नागपुर के मेडिकल हास्पिटल में घूम रहा था मुन्ना भाई, डाक्टरों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द
नागपुर के मेडिकल हास्पिटल में घूम रहा था मुन्ना भाई, डाक्टरों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मेडिकल अस्पताल में  डॉक्टरों ने ही एक ‘मुन्ना भाई’ को पकड़कर अजनी पुलिस के हवाले किया।  डॉक्टर बनने का सपना पूरा होने से वह मेडिकल घूम रहा था और मरीजों का हाल-चाल जानने का प्रयास कर रहा था। आरोपी फर्जी डॉक्टर सिद्धार्थ जैन (23) मूलत: अहमदाबाद निवासी है और वर्तमान में महल में रहता है। उसकी मां घर से मेस चलाती है। सिद्धार्थ को डॉक्टर बनना था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसका सपना पूरा नहीं हो सका। हालांकि उसने नर्सिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया, पर वह भी आधा-अधूरा ही है। 

खुद को बताया सीएमओ
गत दो महीने से सिद्धार्थ मेडिकल अस्पताल के विविध वार्डों में जाकर मरीजों की सेहत के बारे में जानकारी ले रहा था। चार दिन पहले डॉक्टरों को उस पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर उसने खुद को सीएमओ बताया और वहां से निकल गया। गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे सिद्धार्थ फिर से मेडिकल अस्पताल में आया। इस बार डॉक्टरों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की तो उसके ‘मुन्ना भाई’ होने का खुलासा हुआ। उसे अजनी पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। 

Created On :   11 Jun 2021 4:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story