- Home
- /
- हत्या का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार,...
हत्या का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शराब पार्टी के दौरान 20 फरवरी 2022 को दो सालों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जीजा की हत्या कर दी थी। मामले में हत्या के आरोप में तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिसमें से सालों के दोस्त को पुलिस ने गुजरात से खोज निकाला और अदालत में पेश कर पीसीआर हासिल की है। जानकारी के मुताबिक वलगांव स्थित सीकची रिसोर्ट के पास रहने वाली गंगाबाई कन्हैयालाल पवार(28) अपने पति कन्हैयालाल, दो भाइयों बिसन रघुनाथ शिंदे व रादेश रघुनाथ शिंदे व उसके दोस्त कृष्णा उर्फ किसना शंकर उर्फ नाना भोसले (33) के साथ पार्टी मनाने गए हुए थे। शराब पीने के बाद शिंदे बंधुओं और किसना के बीच विवाद होने लगा। बीच बचाव की कोशिश जब कन्हैयालाल ने की तो उसके अपने ही दोनों सालों ने किसना के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने कन्हैयालाल के पेट, कमर और छाती पर कई बार घातक वार किए। इससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद से तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पत्नी गंगाबाई की शिकायत पर पुलिस ने धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिंदे बंधुओं का दोस्त किसना भोसले गुजरात के जूनागढ़ के भवनाथ में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त एमएम मकानदार, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील गाड़गेनगर विभाग, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयकुमार वाकसे के मार्गदर्शन में वलगांव के पीएसआई अय्युब हिराज शेख, पुलिस कांस्टेबल अविनाश आरोपी को गिरफ्तार कर अमरावती लाए और अदालत के सामने पेश किया। जहां पुलिस को उनकी रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच शुरू है। हालांकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।
Created On :   9 March 2022 2:12 PM IST