- Home
- /
- पत्नी-बच्चे के सामने दिनदहाड़े युवक...
पत्नी-बच्चे के सामने दिनदहाड़े युवक की हत्या, जमीन विवाद ने धारा हिंसक रूप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जमीन विवाद में पड़ोसियों ने एक 25 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी और बच्चे के सामने ही हत्या कर दी। वारदात मुंबई से सटे भिवंडी इलाके में हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दूसरे फरार आरोपी को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
जिस शख्स की हत्या की गई उसका नाम मोहम्मद आवेश उर्फ राजू अंसारी है। आवेश का जमीन को लेकर पड़ोसियों फिरोज और अफरोज अंसारी से विवाद था। शांतिनगर के पिराणीपाडा में रहने वाला अंसारी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था। इसी दौरान आरोपी भाइयों ने ऑटोरिक्शा से उसका पीछा किया और अहमदिया हाईस्कूल के करीब टक्कर मारकर आवेश को गिरा दिया। इसके बाद अफरोज ऑटोरिक्शा से बाहर आया और गालियां देते हुए आवेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस दौरान फिरोज ने आसपास मौजूद लोगों को धमकाया कि कोई बीच में आया तो उसे भी अंजाम भुगतना होगा। आरोपी ने आवेश के शरीर पर कई वार किए। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फिरोज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन उसका भाई अफरोज मौके से फरार हो गया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद शांतिनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया। पत्नी और बच्चे के सामने एक शख्स की हत्या के बाद इलाके में दहशत है। सीनियर इंस्पेक्टर केडी डाधव ने बताया कि हत्या जमीन विवाद के चलते हुई है।
Created On :   12 Nov 2018 9:25 PM IST