हत्या कर कुएं में फेंकी लाश, बाइक पर बिठाकर वे गए थे आरोपी

Murder was thrown in the well, he was accused after sitting on the bike
हत्या कर कुएं में फेंकी लाश, बाइक पर बिठाकर वे गए थे आरोपी
हत्या कर कुएं में फेंकी लाश, बाइक पर बिठाकर वे गए थे आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर आरोपियों ने शव कुएं में फेंक दिया। मृतक शैलेश कन्हैयालाल बोदेले (37), इंदोरा चौक, झोपड़पट्टी गली नं.-11 निवासी है। घटना बुधवार को रात करीब 12.30 बजे के करीब हुई। सुबह जरीपटका पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से श्रावस्ती बौद्ध विहार, बाराखोली में कुएं से शव निकाला। इस प्रकरण में जरीपटका पुलिस ने आरोपी आशीष उर्फ दगडू बागड़े  (29), रिपब्लिकन नगर, इंदोरा और जसपाल सिंह उर्फ मोनू पाजी रंजीतसिंह संदोरिया (28), पंजाबी लाइन, इंदोरा निवासी को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी गोलू उर्फ ऋषिकेश लांडगे की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी। 

अनबन के बाद पीटा
पुलिस के अनुसार रिशिल खोब्रागड़े ने जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, उसके मामा शैलेश बोदेले उसके घर के पीछे गली नं.-11 में रहता है, जबकि  रिशिल और उसका भाई रक्षित शैलेश के घर के पीछे गली नं.-12 में रहते हैं। आरोपी मोनू की उसके साथ कुछ दिन पहले अनबन हो गई थी। बुधवार को देर रात मोनू अपने दोस्त आशीष और गोलू के साथ उसके मामा के घर गए। तीनों ने शैलेश को धमकाते हुए कहा कि, तू तेरे भांजे को नहीं समझाएगा, तो वह उसे समझा सकते हैं। इस बात पर शैलेश की माेनू पाजी और आशीष और गोलू के साथ अनबन हो गई। इस अनबन में तीनों आरोपियों ने  शैलेश की उसके घर के सामने पिटाई कर दी और उसे जबरन दोपहिया वाहन पर बैठाकर श्रावस्ती बौद्ध विहार परिसर में ले गए और वहां शैलेश को कुएं में फेंक दिया।

जबरन गाड़ी पर बिठाकर ले गए
इधर शैलेश देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन जरीपटका थाना पहुंचे और शैलेश के गायब होने की शिकायत की। इस बीच पुलिस को पता चला कि, शैलेश के साथ मोनू और उसके दोस्तों ने बुधवार की रात मारपीट की थी और उसे जबरन दोपहिया वाहन पर बैठाकर अपने साथ ले गए। 

आरोपी मोनू, शैलेश एक ही बस्ती के
मोनू और शैलेश एक ही बस्ती में रहते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। जरीपटका के थानेदार नितीन फटांगरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवकाते, हवलदार सुनील तिवारी, नायब सिपाही लक्ष्मण चौरे, अनिस खान , शिवदत्त आडे ने कार्रवाई में सहयोग किया।  

कुएं की जाली खोलकर फेंका शव 
हत्या के बाद आरोपियों ने शैलेश के कमर में दुपट्टा बांधा और कुएं में लगी जाली के शटर को खोलकर लाश फेंक दी और वहां से चले गए। गुरुवार की सुबह जरीपटका के थानेदार नितीन फटांगरे ने दमकल विभाग की मदद से शैलेश बोदेले का शव बाहर निकाला। पहचान के बाद पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। 

पूछताछ में सच उगल दिया
पुलिस ने घटना के करीब दो घंटे बाद मोनू और आशीष को धरदबोचा। पूछताछ में दोनों ने सच उगल दिया। आरोपी मोनू पर पांचपावली और जरीपटका थाने में इसके पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं। आरोपी आशीष पर भी जरीपटका थाने में मामला दर्ज है। मोनू और आशीष को शैलेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

Created On :   26 March 2021 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story