शराब पार्टी में बुलाकर हत्या, लाश बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया

Murdered after being called to a liquor party, filled the corpse in a sack and threw it in the river
शराब पार्टी में बुलाकर हत्या, लाश बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया
मित्र ने ले ली जान,3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार शराब पार्टी में बुलाकर हत्या, लाश बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया

डिजिटल  डेस्क, नागपुर । यशोधरा नगर क्षेत्र में बदमाश इब्राहिम खान (22) की हत्या कर उसकी लाश बोरी में डालकर कन्हान नदी में फेंकने  के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक गरीब नवाज मस्जिद के पास बोरियापुरा निवासी था।  हत्या से पूर्व आरोपियों ने इब्राहिम के साथ शराब पार्टी की और उसके बाद उसकी हत्या की। यशोधरा नगर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या व सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया है। हत्या के आरोप में मो. रशीद रफीक शहा (21), मासूम बाबा दरगाह, कामठी, शम्मी अंसारी (24), निजामुद्दीन कॉलोनी, यशोधरा नगर और अरबाज कुरैशी (20), गरीब नवाज नगर निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मो. रशीद को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को अदालत ने 13 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। घटना का मुख्य आरोपी  सोनू  उर्फ इमरान अली (22), निजामुद्दीन कॉलोनी, यशोधरा नगर निवासी फरार है। इब्राहिम और रशीद पुराने दोस्त थे। इब्राहिम  को रशीद ने ही फोन करके निजामुद्दीन कॉलोनी के पास बुलाया था। यहां विवाद कर इब्राहिम की हत्या की और रात 2 बजे लाश बोरी में डालकर कार से कन्हान ले जाकर नदी में फेंक दी थी। 

पार्टी में दो अन्य आरोपी पहुंचने पर बढ़ा विवाद : रशीद पहले यशोधरा नगर में रहता था। करीब 6 माह पहले कामठी रहने चला गया था। इब्राहिम अक्सर पैसे के लिए शम्मी और सोनू को परेशान करता था। शम्मी और सोनू ने यह बात अपने दोस्त अरबाज को बताई। अरबाज ने रशीद को कहा था कि, वह इब्राहिम को समझाए। रशीद ने इब्राहिम को समझाया, तो वह रशीद को ही भला बुरा कहने लगा। रशीद के कहने पर ही 4 अगस्त को रात करीब 8 बजे निजामुद्दीन कॉलोनी में पहंुचा था। वहां रशीद, अरबाज और इब्राहिम ने शराब पार्टी की। इस दौरान शम्मी और सोनू भी वहां पहुंचे। इब्राहिम ने शम्मी और सोनू को बुलाने का कारण पूछा और रशीद के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उनके बीच चाकूबाजी हो गई। इसमें अरबाज जख्मी हो गया। उसे शम्मी मेयो अस्पताल ले गया। इधर सोनू और रशीद ने इब्राहिम को चाकू से मौत के घाट उतार दिया। जिस
कार (एम.एच.-31-ए.जी.-2177) में लाश को ढोया गया वह आरोपी सोनू की है।

बीट मार्शल की सतर्कता से हुआ पर्दाफाश : बीट मार्शल रत्नाकर कोठे के कारण 7 अगस्त को इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। दरअसल बीट मार्शल को 6 अगस्त को पता चला था कि, निजामुद्दीन कॉलोनी में 4 अगस्त को कुछ लोगों के बीच विवाद में अरबाज का पैर जख्मी हुआ। उसने अरबाज से पैर में चोट लगने का कारण पूछा तो उसने टालमटोल जबाब दिया। शक की बिनाह पर पूछा तो अरबाज में बताया कि, अनबन होने पर उसे चोट लगी। कोठे ने तुरंत वरिष्ठ थानेदार संजय जाधव को घटना के बारे में जानकारी दी।

मेयो में गुपचुप इलाज करा रहे आरोपी ने उगला राज
अरबाज ने मेयो में गिरने से पैर में गंभीर चोट लगने की बात कहकर इलाज कराया, इसलिए डॉक्टरों ने एमएलसी नहीं किया। उधर पुलिस को कन्हान नदी से लाश मिलने पर छानबीन में पुलिस ने मृतक इब्राहिम के बारे में सब कुछ पता कर लिया। कन्हान पुलिस को तकनीकी सहयोग से पता चल गया कि, इब्राहिम की लाश यशोधरानगर से लाकर कन्हान नदी में फेंकी गई थी। कन्हान पुलिस ने  वरिष्ठ थानेदार संजय जाधव को इस बारे में जानकारी दी। जाधव के आदेश पर हत्या कर सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अरबाज और शम्मी ने कड़ी पूछताछ में सबकुछ उगल दिया।
 

Created On :   9 Aug 2021 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story