जंगल से धडल्ले से चोरी हो रही मुरूम , हरियाली पर भी हो रहा वार

Murmur is being stolen from the forest, and the greenery is also being attacked
जंगल से धडल्ले से चोरी हो रही मुरूम , हरियाली पर भी हो रहा वार
जंगल से धडल्ले से चोरी हो रही मुरूम , हरियाली पर भी हो रहा वार

डिजिटल डेस्क, हिंगना (नागपुर) ।हिंगना क्षेत्र के मेटाउमरी, मोहगांव के जंगल से बड़े पैमाने पर मुरूम चोरी की घटना बढ़ने लगी है। जेसीबी की मदद से मुरूम खुदाई होने से  पेड़-पौधे भी नष्ट हो रहे हैं।  सूत्रों के अनुसार मेटाउमरी के जंगल से रोजाना करीब 50 ट्रक से  अधिक मुरूम की खुदाई हो रही है। मुरूम निकालने से में क्षेत्र में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है, वन्यजीवों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है। नागपुर के हिंगना, नागपुर ग्रामीण, कोराडी, उमरेड आदि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मुरूम की चोरी किए जाने की खबर सूत्रों ने दी है। संबंधित विभाग की अनदेखी से नागरिकों में रोष व्याप्त हैं।

बताया जा रहा है कि, मुरूम चोरी कारोबार में कुछ अनाज माफिया भी शामिल है। हिंगना क्षेत्र के एक अनाज माफिया पर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की थी।  नागरिकों का आरोप है कि, उत्खनन विभाग के अधिकारी हिंगना क्षेत्र में लंबे समय से नदारद रहने से मुरूम चुराने वाले गिरोह सक्रिय हो चुके हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सरकार को इस विभाग से कोई राजस्व नहीं मिल पा रहा है। नागपुर जिले में मुरूम की कई खदानें हैं। इन खदानों से कितने मीटर गहराई तक मुरूम निकालने की अनुमति है। इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 

कार्रवाई करने के लिए टीम गठित करने की मांग 
अवैध मरूम चोरी को उजागर करते हुए दैनिक भास्कर ने 5 दिसंबर 2020 को खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद राजस्व अधिकारी, कर्मचारी सहित मुरूम माफिया में खलबली मच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंगना और नागपुर ग्रामीण की उपाविभगीय अधिकारी ने हिंगना तहसील कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान क्षेत्र की महिला पटवारी ने  उपविभगीय अधिकारी को निवेदन देकर मुरूम माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित करने की मांग की है।

कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति  तहसील कार्यालय व हिंगना पुलिस स्टेशन के सामने से ही बगैर रॉयल्टी के मुरूम से भरे ट्रक रोजाना दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। सूत्रों ने बताया कि अगर कभी ट्रक पकड़ा भी जाए तो खानापूर्ति कर गाड़ी छोड़ दी जाती है। 

Created On :   21 Dec 2020 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story