मुरुम से भरे टिप्पर ने किताब लेने जा रहे विद्यार्थी को कुचला

Murum-filled tipper crushes student going to collect book
मुरुम से भरे टिप्पर ने किताब लेने जा रहे विद्यार्थी को कुचला
हादसा मुरुम से भरे टिप्पर ने किताब लेने जा रहे विद्यार्थी को कुचला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वाठोड़ा थानांतर्गत मुरुम से भरे टिप्पर ने एक विद्यार्थी को कुचल दिया। हादसे में विद्यार्थी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे िगरफ्तार िकया गया है।

बाइक पर किताब खरीदने जा रहा था
बहादुरा फाटा निवासी उमाशंकर भुरे (36) का पुत्र रक्षक (16) कक्षा 10वीं में अध्ययनरत था।   वह मित्र साहिल पाटनकर के साथ मोटरसाइकिल (एम.एच.-31-बी.के.-5439) पर किताब खरीदने जा रहा था। इस दौरान दिघोरी चौक में एक फटाखे की दुकान के सामने मुरुम से भरे टिप्पर (एम.एच.-49-ए.टी.-4101) चालक राम रोहिदास खरुले (22), नागार्जुन कालाेनी निवासी ने वाहन तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए रक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बाइक चालक से आयु प्रमाण-पत्र मांगा
हादसे के बाद आरोपी चालक भागने के फिराक में था, लेकिन भीड़ ने उसे दबोच लिया और  पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस चालक की पिटाई से इनकार कर करी है। घटना के बाद मौके पर कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। मोटरसाइकिल चालक की आयु को लेकर भी संभ्रम बना हुआ है। वह नाबालिग होने का संदेह है। जिसके चलते उसे आयु प्रमाण देने के लिए कहा गया है। जांच जारी है।

 

Created On :   30 Oct 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story