कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने वायुसेना बैंड की संगीतमय प्रस्तुति

Musical performance of the Air Force Band to cheer up the Corona Warriors
कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने वायुसेना बैंड की संगीतमय प्रस्तुति
कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने वायुसेना बैंड की संगीतमय प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशभर में कोरोना योद्धाओं के सम्मान को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें देश की जल, थल और वायु तीनों सेनाएं कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को शहर के जीरो माइल पर भारतीय वायुसेना के बैंड ने संगीतमय प्रस्तुति देकर कोरोना योद्धाओं का अभिवादन किया। कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के साथ ही उनके सम्मान के रूप में यह प्रस्तुतियां दी जा रही है। जिसमें कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए  और मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन गानों पर वाद्ययंत्रों के साथ अद्भुत प्रस्तुति देकर लोगों को मन मोह लिया। हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज आगे आता था इस पर ऐसा मौका है जब भारतीय सेना कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए काम कर रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में हेलीकॉप्टर से अस्पताल पर पुष्प वर्षा का भी आयोजन किया जा रहा है लेकिन नागपुर में ऐसा होने वाला नहीं है। मामले को लेकर रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी बसंत पांडे का कहना है कि फिलहाल ऐसा कोई कार्यक्रम नागपुर के लिए नहीं आया है।

रविवार को यहां होगा आयोजन
रविवार को उत्तर महाराष्ट्र एवं गुजरात सब एरिया के नेतृत्व में सबसे पहले पुलिस लाइन टाकली स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस मेमोरियल पर सुबह 10 बजे पुलिस सेवा में शामिल कोरोना योद्धाओं के अतुलनीय सहयोग के लिए उनका अभिवादन किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस स्टॉफ को मिठाई वितरित करेंगे। इसके बाद वह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में पहुंचकर वहां काम करने वाले सफाई कर्मचारी से लेकर नर्सेस, डॉक्टर सहित प्रशासनिक कर्मचारियाें आदि का अभिवादन करेंगे और मिठाई वितरण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे टीम इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) पहुंचेगी यहां भी वह कोरोना योद्धाओं का अभिवादन कर उन्हें मिठाई वितरित करेगी। 

Created On :   2 May 2020 1:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story