दोस्ती का धर्म नहीं होता, मुस्लिम युवक ने हिंदू पद्धति से किया दोस्त का अंतिम संस्कार

muslim friend perform funeral of a man with hindu rituals in chhindwara mp
दोस्ती का धर्म नहीं होता, मुस्लिम युवक ने हिंदू पद्धति से किया दोस्त का अंतिम संस्कार
दोस्ती का धर्म नहीं होता, मुस्लिम युवक ने हिंदू पद्धति से किया दोस्त का अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कहते हैं दोस्ती की कोई जाति, कोई धर्म नहीं होता है। कहावतों में ये बात हमने अक्सर सुनी, लेकिन शहर के नया बैल बाजार में रहने वाले साबिर अली ने ये कर दिखाया। अपने हिंदू दोस्त की मौत के बाद साबिर ने न केवल हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया, बल्कि हिंदू धर्म के मुताबिक अंतिम संस्कार के दौरान निभाई जाने वाली सारी परंपराएं भी पूरी की। आज गुरूवार को जब साबिर ने अपने दोस्त का अंतिम संस्कार किया तो वहां सभी लोगों की आंखें सजल हो गईं।

सोमवार को रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे हादसे के दौरान नया बैल बाजार निवासी बिट्टू रघुवंशी को गंभीर चोट आई थी। नागपुर में इलाज के दौरान बुधवार की देर रात बिट्टू की मौत हो गई। गुरुवार को बिट्टू का शव छिंदवाड़ा लाया गया। परिवार और नाते रिश्तेदारों के नहीं होने से बिट्टू के दोस्त साबिर ने ही उसका अंतिम संस्कार किया। हिंदू रीति रिवाज से बिट्टू की शव यात्रा साबिर के घर से निकाली गई। फिर स्थानीय मोक्षधाम ले जाकर बिट्टु का अंतिम संस्कार किया गया।

10 सालों से रह रहे थे साथ
आसपास के लोगों ने बताया कि बिट्टू के परिवार में कोई नहीं था। बिट्टु साबिर अली के परिवार के साथ ही पिछले दस सालों से रह रहा था। साबिर का परिवार भी बिटटु को परिवार का सदस्य ही समझता था।

छिंदवाड़ा में नहीं लगा आराम, तो नागपुर किया था रेफर
सोमवार को हुई घटना से बिट्टु को गंभीर चोट आई थी। हेड इंज्यूरी के चलते छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में आराम नहीं लग रहा था। डॉक्टरों ने नागपुर रेफर किया। यहां भी बिट्टु के इलाज में 70 से 80 हजार खर्च हुए। ये खर्चा भी साबिर ने ही उठाया था, लेकिन सर पर चोट गंभीर होने से बिट्टु की मौत हो गई। दोस्ती का धर्म नहीं होता ये लिखने पढऩे की बातें थीं किंतु  ये साबित किया साबिर ने।  मुस्लिम दोस्त ने हिंदू पद्धति से जब अपने दोस्त काक अंतिम संस्कारकि या तो लोग  उसके प्रति कृतज्ञ हो गए। से दोनों दस सालों से एक साथ रह रहे थे।

Created On :   11 Oct 2018 8:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story