- Home
- /
- मटन विक्रेता की दिनदहाड़े हत्या,...
मटन विक्रेता की दिनदहाड़े हत्या, रिश्तेदार ने ही ली जान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतिस्पर्धा के चलते रिश्तेदार ने ही अपने साथियों की मदद से मटन विक्रेता की हत्या कर दी। इस हमले में मटन विक्रेता का साथी जख्मी हो गया। हत्या की यह वारदात दिनदहाड़े पाटनकर चौक में हुई। कपिल नगर थाने मंे प्रकरण दर्ज कर चार आराेपियों को िगरफ्तार िकया गया है।
पाटनकर चौक की घटना
जानकारी के अनुसार मृतक मटन विक्रेता जगदीश मदने (47), पाटनकर चौक निवासी था। उसका साथी शुभम शेंडे जख्मी है। जगदीश का रिश्तेदार पाटनकर चौक निवासी आरोपी कुणाल बावने (30), पांचपावली निवासी राजू मारोतराव, विक्की बावने, राजू कटरे को िगरफ्तार िकया गया है। पुलिस के मुताबिक जगदीश की घर के पास ही पाटनकर चौक में मटन की दुकान है।
पास में दुकान खोलने पर हुआ विवाद
रविवार को जगदीश की दुकान से करीब 30 फीट की दूरी पर कुणाल ने भी मटन बिक्री के दुकान लगाई। दुकान कहीं और लगाने को कहा जगदीश का कहना था कि, उसकी दुकान की वजह से उसका धंधा चौपट हो जाएगा। उसने कुणाल को कहीं और दुकान लगाने के लिए कहा था। इस बात को लेकर सुबह उनका विवाद हुआ था।
सुबह दुकान बंद होने के बाद घेर लिया
सुबह 11 बजे दुकान बंद होने के बाद करीब 1.30 बजे कुणाल ने अपने अन्य साथियों की मदद से जगदीश को घेर लिया और उसे पीछे में चाकू घोंप दिया। घटना के तत्काल बाद जगदीश को मेयो अस्पताल में ले जाया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया।
अस्पताल में दम तोड़ा
शाम को उपचार के दौरान जगदीश ने दम तोड़ दिया। प्रकरण को हत्या में तब्दील िकया गया। इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस दबिश देकर आरोपी कुणाल, राजू, विक्की और एक अन्य को िगरफ्तार कर लिया है। वारदात में और भी आरोपी लिप्त होने की संभावना है। जांच जारी है।
Created On :   10 May 2021 12:37 PM IST