- Home
- /
- फार्मा कंपनी से 33 लाख की ‘माय फेयर...
फार्मा कंपनी से 33 लाख की ‘माय फेयर क्रीम’ जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व औषधि विभाग ने वाड़ी में एक फार्मा कंपनी पर छापा मार कर ‘माय फेयर क्रीम’ पर कार्रवाई की। 33 लाख रुपए का माल जब्त किया है। नागपुर एफडीए को ठाणे एफडीए से इस संबंध में सूचना मिली थी। अन्न व औषधि विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर विराज पौनीकर के मार्गदर्शन में डीआई महेश चौधरी के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर मनीष चौधरी ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, वाड़ी में मेसर्स सैयोग फार्मा सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। यह कंपनी माय फेयर क्रीम का प्रोडक्शन करती है। इसकी बिक्री ऑनलाइन होती है। विभाग की मानें तो कंपनी की ओर से क्रीम के पैकेट पर ग्राहकों को गुमराह करनेवाले शब्द लिखे गये थे। ऐसे में इन पर रूल्स 106 के तहत कार्रवाई की गई है।
इसलिए हुई कार्रवाई
वाड़ी में माय फेयर क्रीम की कंपनी पर कार्रवाई की गई है। कुल 33 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। क्रीम पर दिशाभूल करने वाले शब्द लिखे रहने से कार्रवाई हुई है। - विराज पौनीकर, सह आयुक्त (औषधि) अन्न व औषधि विभाग नागपुर
Created On :   26 Nov 2021 10:05 AM IST