- Home
- /
- रेलवे ट्रैक के नीचे से निकल रहा...
रेलवे ट्रैक के नीचे से निकल रहा रहस्यमयी धुआं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के होशंगाबाद जिले के सालीचौका-बनखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच जुन्हेटा में रेलवे ट्रैक से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। जमीन से धुआं क्यों निकल रहा है, इस बात को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, रेलवे को फोन पर करीब 12 बजे सूचना मिली की रेलवे ट्रैक से धुआं निकल रहा है। इसके बाद जबलपुर रेलवे डिविजन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस पर काबू पाने के लिए मौके पर गड्ढा खोदकर दमकलों से लगातार पानी डाला जा रहा है। घटना का कारण अभी तक अधिकारी पुख्ता नहीं कर पा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटनास्थल के पास गैस और ज्वलनशील पदार्थ की गंध आ रही है। साथ ही जमीन के अंदर से धूल के गुब्बार उठ रहे हैं, जो पानी डालने के बाद भी नहीं बंद हो रहे हैं। आरपीएफ एएसआई मदन द्विवेदी ने बताया खंभा 840 के पास रेलवे ट्रैक की गिट्टी से धुआं कैसे निकल रहा है यह कहना मुश्किल है। रेलवे वैज्ञानिक की जांच में स्पष्ट होगा।
Created On :   12 July 2017 12:39 AM IST