फडणवीस सरकार के बजट में नागपुर मेट्रो को मिले 310 करोड़

Nagar metro got 310 crore rupees approved in fadnavis government
फडणवीस सरकार के बजट में नागपुर मेट्रो को मिले 310 करोड़
फडणवीस सरकार के बजट में नागपुर मेट्रो को मिले 310 करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  फडणवीस सरकार के बजट में इस बार नागपुर मेट्रो का 310 करोड़ रुपए दिए गए हैं। निधि उपलब्ध होने से मेट्रो का कार्य अब और स्पीड से होने की उम्मीद जताई जा रही है। वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अपने बजट में महामेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के लिए कुल 440 करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराई है। यह निधि एमएमआरसीएल की नागपुर और पुणे दोनों परियोजनाओं के लिए हैं। इसमें 310 करोड़ रुपए महामेट्रो नागपुर के हिस्से में आएंगे। जबकि पुणे मेट्रो को 130 करोड़ रुपए की निधि वितरित की गई है। 

50 करोड़ से नागपुर मेट्रो को मिली राहत
राज्य सरकार ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले हिस्सा अर्थात 850 करोड़ रुपए में से यह 310 करोड़ रुपए दिए हैं। इसमें से भी 250 करोड़ रुपए इक्विटी कार्यों, 60 करोड़ रुपए सबॉर्डिनेट डेट (अधीनस्त ऋण) को नियंत्रित करने के लिए रखे गए हैं। एमएमआरसीएल की ओर से 500 करोड़ रुपए इक्विटी से और 350 करोड़ रुपए सबऑर्डिनेट डेट के लिए मांगे थे। बता दें कि राज्य सरकार ने अपने बजट आवंटन को बीते वर्ष की तुलना में बढ़ा दिया गया था। पिछले बजट में सरकार ने 200 करोड़ रुपए एक्विटी के लिए दिया था। लेकिन बढ़ा हुआ बजट परियोजना के 50 करोड़ रुपए घाटे को उबारने में मददगार साबित होगा। 

और प्राप्त हो सकती है निधि
इसी तरह पुणे मेट्रो के लिए राज्य सरकार ने अपने 850 करोड़ रुपए की साझेदारी में से 130 करोड़ रुपए दिए हैं, जिसमें से 100 करोड़ रुपए इक्विटी के लिए प्राप्त हुए हैं। वहीं 30 करोड़ रुपए सबऑर्डिनेट डेट के लिए मिले हैं। जबकि एमएमआरसीएल ने 550 करोड़ रुपए एक्विटी के लिए और 300 करोड़ रुपए सबऑर्डिनेट डेट के लिए मांग की थी। नागपुर समेत पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए भी मुनगंटीवार ने 20 करोड़ रुपए बढ़ाकर दिए हैं। बीते बजट में 80 करोड़ रुपए पुणे मेट्रो को मिले थे। उम्मीद जताई जा रही है कि मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए आनेवाले समय में जरूरत के अनुसार और निधि प्राप्त हो सकती है।  

Created On :   10 March 2018 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story