- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur: 10-year-old innocent sexual abuse
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर: 10 साल की मासूम के साथ सेक्सुअल हर्रासमेंट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक 10 साल की मासूम बालिका का एक नराधम ने सेक्सुअल हर्रासमेंट किया। आरोपी ने पीड़िता के साथ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी, इसलिए वे डरे हुए थे। चाइल्ड लाइन की पहल पर मामला दर्ज कर कपिल नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
चाकलेट के बहाने बुलाया
पीड़िता (10) कक्षा 3 की छात्रा है। माता-पिता मजदूरी करते हैं। यह परिवार मूलत: मध्य प्रदेश से रोजी-रोटी की तलाश में नागपुर आया हुआ था। करीब तीन महीने पहले बालिका दोपहर को स्कूल से घर आई और बस्ती में रहने वाली मौसी के घर जा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले रवि तुमडाम उर्फ पंडित (42) ने उसे अपने घर में चाकलेट देने के बहाने बुलाया। उस वक्त रवि के घर में भी कोई नहीं था। उसकी पत्नी भी मजदूरी करती है। पढ़ाई- लिखाई की बात करते-करते रवि ने उसे चाकलेट के लिए 10-15 रुपए दिए और छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद नैसर्गिक और अनैसर्गिक रूप से यौन प्रताड़ित किया।
जान से मारने की धमकी दी
बालिका के रोने और शोर मचाने पर माता-िपता सहित उसको जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बालिका वहां से चली गई। इस बीच, जब कुछ हंगामा नहीं हुआ तो आरोपी निश्चिंत हो गया। अब बालिका यौन प्रताड़ना का शिकार होती रही। बालिका ने परिजनों पूरी बात बताई, तो वे डर गए। किसी से जिक्र करने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 70 दिन से विदेश में फंसे नागपुर के 3 व्यापारी, परेशान है परिवार
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में पहले दिन पहुंची 2 गाड़ियां, 88 यात्री उतरे व 334 रवाना हुए
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से जून में तीन नई विमान सेवा की तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: अरुण गवली को पांच दिन में नागपुर जेल में समर्पण करने का आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मंडल के सभी आरक्षण काउंटर खुलने से मिली राहत