नागपुर : चोरी करने बुलेट से जाने वाले 2 चोर गिरफ्तार

Nagpur: 2 thieves arrested for stealing bullets
नागपुर : चोरी करने बुलेट से जाने वाले 2 चोर गिरफ्तार
कार व बुलेट जब्त  नागपुर : चोरी करने बुलेट से जाने वाले 2 चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चोरी करने बुलेट से जाने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज खंडारे  (24), कामठी और  यश गोनेकार (19), गोधनी निवासी है। इन दोनों को जरीपटका पुलिस ने यवतमाल के एक नाबालिग चोर की निशानदेही पर पकड़ा। आरोपियों से चोरी की कार व बुलेट को जब्त किया है।

नाबालिग की निशानदेही पर पकड़ाए : पुलिस के अनुसार जरीपटका थाने में मारूति सेलेरियो कार (एम.एच.-49-बी.आर.-6898) गत 25 जुलाई को चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस जांच के दौरान यवतमाल  जिले के  बाभुलगांव तहसील के घरफल नामक गांव में एक नाबालिग वाहन चोर तक पहुंची और उससे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसके पास से कार जब्त की गई। नाबालिग ने बताया कि, कार आरोपी सूरज खंडारे और  यश गोनेकार ने चुराई थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सूरज और यश को धरदबोचा। दोनों ने कार चुराने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों से कार व   बुलेट (एम.एच.-40-बी.एक्स.-1123) को जब्त किया है। वरिष्ठ थानेदार संतोष  बकाल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। 
 

Created On :   10 Aug 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story