- Home
- /
- नागपुर : चोरी की रेत ले जा रहे 2...
नागपुर : चोरी की रेत ले जा रहे 2 ट्रक जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीती रात अवैध रूप से चोरी की रेत ले जा रहे 2 ट्रकों को रामटेक पुलिस ने जब्त कर 4 अारोपियों पर मामला दर्ज किया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान रामटेक पुलिस के गश्ती दल ने ट्रक क्रमांक एमएच- 29, बीई-2944 व ट्रक क्रमांक एमएच- 29, टी-1132 को रोका। जांच करने पर दोनों ट्रकों में करीब 24 ब्रास रेत नजर आई। दस्तावेज पूछने पर आरोपी टालमटोल जवाब देने लगे। मामले में लिप्त मो.अनीष मो. हनीफ, मालखेड़, यवतमाल, शाहरुख रजाक खान, इंदिरानगर, यवतमाल, आसिफ खान मदार खान, कुंभारपुरा, यवतमाल व गोलू खान,कुंभारपुरा, यवतमाल निवासी पर मामला दर्ज किया। वाहन सहित कुल 40 लाख 48 हजार का माल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ रामटेक पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 379,34 के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद कोलेकर कर रहे हैं।
Created On :   9 Dec 2020 4:24 PM IST