नागपुर : 3576 नमूनों की जांच , 11.68% मरीज संक्रमित, 6 की मौत

Nagpur: 3576 samples examined, 11.68% patients infected, 6 killed
नागपुर : 3576 नमूनों की जांच , 11.68% मरीज संक्रमित, 6 की मौत
नागपुर : 3576 नमूनों की जांच , 11.68% मरीज संक्रमित, 6 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिले में कोरोना की दूसरी लहर के आने की पुष्टि विशेषज्ञों ने कर दी है। मौसम भी करवट लेने लगा है। इस मौसम में सर्दी-खांसी और बुखार जैसे लक्षण सामान्य रहते हैं, इसलिए परेशानी बढ़ गई है।  3476 सैंपल की जांच में 11.68% नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व जांच के आंकड़ों की तुलना में यह अधिक है। सोमवार को 418 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 6 लोगों की मौत हुई, जिसे मिलाकर अब कुल मृतकों की संख्या 4027 हो गई है। 405 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 

शहर में 368 पॉजिटिव मिले

पिछले 24 घंटे में 3576 सैंपल की जांच की गई। नए मरीजों में 47 ग्रामीण, 368 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। जांच में 25 नए संक्रमित एम्स की जांच में सामने आए। इसी तरह मेडिकल की जांच में 32, मेयो में 26, नीरी में 26, नागपुर यूनिवर्सिटी में 45, निजी लैब में 222 और 42 नए संक्रमित अलग-अलग केंद्रों पर हो रही एंटीजन जांच में सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 1,28,419 हो चुकी है। साथ ही 6 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई, जिसमें 2 ग्रामीण, 1 शहर और 3 बाहर के हैं। कुल मृतक 4027 हो गए हैं।

405 डिस्चार्ज

सोमवार को 405 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें होम आइसोलेट मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 119830 पहुंच गई है। रिकवरी दर 93.31% है।

4562 एक्टिव मरीज

वर्तमान में 4562 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 1038 ग्रामीण 3524 शहर के हैं। इनमें से 3135 होम आइसोलेट हैं। 1427 कोविड केयर सेंटर, निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

 

Created On :   12 Jan 2021 8:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story