- Home
- /
- नागपुर : नए साल में अभी तक 39000...
नागपुर : नए साल में अभी तक 39000 वाहन रजिस्टर्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नए साल में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केवल ग्रामीण आरटीओ की बात करें तो जनवरी माह में ही 39 हजार से ज्यादा वाहनों का इजाफा देखने मिल रहा है। वर्ष 2020 की बात करें तो कुल वाहनों की संख्या 6 लाख 8 सौ 39 थी, लेकिन नए वर्ष 2021 के महज 27 दिन में यह संख्या 6 लाख 40 हजार को पार कर गई है। इसमें मोटरसाइकिल की संख्या तेजी से बढ़ती देखी जा सकती है।
नागपुर जिले के वाहनों की कमान तीन आरटीओ कार्यालय के भरोसे हैं। इनमें शहर, पूर्व व ग्रामीण आरटीओ शामिल है। शहर आरटीओ व ग्रामीण आरटीओ में तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, खासकर मोटरसाइकिल। ग्रामीण आरटीओ में अब तक बड़े वाहनों की ही संख्या ज्यादा देखने मिल रही थी, लेकिन इस साल यहां भी मोटरसाइकिल की संख्या अधिक बढ़ी है। वर्ष 2020 में 4 लाख 81 हजार 6 सौ 60 मोटरसाइकिलें थीं। लेकिन नए साल के पहले महीने में ही संख्या 5 लाख 12 हजार 56 हो गई है।
Created On :   28 Jan 2021 2:05 PM IST