नागपुर : सड़क हादसों में 4  की मौत, एक घायल

Nagpur: 4 killed, one injured in road accidents
नागपुर : सड़क हादसों में 4  की मौत, एक घायल
दुर्घटना नागपुर : सड़क हादसों में 4  की मौत, एक घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विविध स्थानों पर भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसे हिंगना, वाठोड़ा, अंबाझरी और हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में हुए। आरोपी चालकों के खिलाफ संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 

डम्पर से लगी टक्कर
कामठी रोड रनाला स्थित पीएनटी काॅलोनी निवासी कैलास गोठवाड़ (52) किसी निजी दफ्तर में अकाउंटेंट था। सोमवार की दोपहर सवा तीन बजे दफ्तर के काम से वह दोपहिया वाहन (एमएच 40 सीबी 5992) से जा रहा था। इस दौरान अंबाझरी गार्डन के सामने डम्पर (एमएच 31 सीक्यू 0627) के चालक बालया केलवदे (38) बिना संगम निवासी ने अपना वाहन तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए कैलास को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए कैलास की भी हादसे में मौत हो गई। उपनिरीक्षक शिंदे ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक बालया को गिरफ्तार किया है।

तेज रफ्तार ने ली व्यापारी की जान
बेसा निवासी सर्राफा व्यापारी अनंत उर्फ राजू अशोक उदावंत (38) था। उसकी सर्राफा की दुकान है। सोमवार की रात सवा बारह बजे के दौरान वह मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल की तरफ्तार तेज होने से वह नियंत्रण खो बैठा। इससे वाहन शेष नगर में फिसल गया और अनंत मोटरसाइकिल सहित गिर पड़ा। हादसे में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हाे गई। उपनिरीक्षक ठाकरे में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया, जांच जारी है।

Created On :   5 Jan 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story