- Home
- /
- नागपुर : 4 एम डी तस्कर पकड़ाए, 13...
नागपुर : 4 एम डी तस्कर पकड़ाए, 13 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई से नागपुर में बेचने के लिए आए एमडी ड्रग्स के साथ 4 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी फरार होने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम फूलसिंह उर्फ सोनू सोहनसिंह पट्ठी (30), मां बम्लेश्वरी नगर, पीली नदी, प्रशांत विश्वराम सुटे (30), रामबाग क्वार्टर, मेडिकल चौक के पास, मो. आसिफ रियासत अली अंसारी (32), हबीब नगर, टेका और अजहर मजहर पटेल (24), टेका निवासी है। कई दिनों से पुलिस तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
दो फरार होने में कामयाब : पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. आमिर मलिक मुंबई के बड़े ड्रग पेडलर आमिर खान अतीक खान के साथ लंबे समय से संपर्क में है और उसने माल लेने के लिए अपने पंटर सोनू पट्ठी को मुंबई भेजा है। पुलिस को पता चला कि, सोनू शनिवार को माल लेकर नागपुर आने वाला है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए बैद्यनाथ चौक में जाल बिछाया। जैसे ही सोनू ट्रैवल्स बस से नीचे उतरा, पुलिस के दस्ते ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 256 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि, आमिर को 160 ग्राम एमडी पहुंचाना है। बाकी माल अलग-अलग लोगों को देना है। सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस दस्ता मो. आमिर को दबोचने पहुंचा, लेकिन उसे भनक लग चुकी थी, वह भागने में सफल हो गया।
सभी आरोपी 5 दिन रिमांड पर : पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया कि, वह महल के कल्याणेश्वर मंदिर के पास रहने वाले यश पुनियानी को भी 50 ग्राम माल पहुंचाने वाला था, लेकिन यश भी फरार हो गया। आरोपियों से 10.24 लाख का एमडी, 6 मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिलें सहित 13 लाख 7 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने चारों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की।
Created On :   30 Nov 2020 4:02 PM IST