नागपुर: 480 कंपनियों ने पीएफ जमा नहीं किया, कार्रवाई की मांग

Nagpur: 480 companies did not submit PF, demand for action
नागपुर: 480 कंपनियों ने पीएफ जमा नहीं किया, कार्रवाई की मांग
नागपुर: 480 कंपनियों ने पीएफ जमा नहीं किया, कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक राजेश निम्बालकर ने दावा किया है कि नागपुर विभाग में करीब 480 कंपनियों ने कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया है। दूसरी तरफ पीएफ कमिश्नर विकास कुमार ने आरोपों को नकारते हुए दावा किया कि यह दो साल पुरानी लिस्ट है। यदि कोई नया मामला है, तो सबूत लाएं, विभाग पूरी मदद करेगा।

हितों की रक्षा के लिए जाएंगे कोर्ट
श्री निंबालकर ने दावा किया कि नागपुर विभाग के तहत आनेवाली करीब 480 कंपनियां व आस्थापनों ने कर्मचारियों के पीएफ का पैसा भविष्य निर्वाह निधि संगठन (ईपीएफआे) में जमा नहीं किया है। इनमें नामी  कंपनियां भी शाामिल हैं। केंद्रीय श्रम मंत्री को मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी भेजी गई है।  पीएफ कमिश्नर विकास कुमार को निवेदन देकर इन कंपनियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में एड. धनंजय दामले, एड. गिरीश दादिलवार, एड. राजेंद्र देशमुख, एड. सुनील ठोंबरे व चंद्रकांत वासनिक शामिल थे। श्री निंबालकर ने कमचारियों के हितों के लिए काेर्ट जाने के संकेत दिए। 

जांच चल रही है
कर्मचारी भविष्य निर्वाह निधि संगठन (ईपीएफआे) के कमिश्नर विकास कुमार ने दावा किया कि ये दो साल पुरानी सूची है। पीएफ जमा नहीं करनेवाली 250 से ज्यादा कंपनियों का असेसमेंट करके उनसे रिकवरी की जा चुकी है। कुछ मामले सेटल हुए हैं आैर कुछ मामले कोर्ट में चल रहे हैं। इसमें एक भी नया मामला नहीं है। जिन कंपनियों पर आरोप लगाए गए हैं, उनमें से अधिकांश के  खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है आैर कुछ की जांच चल रही है।  कामगार अपनी सेवा का सबूत लेकर आता है, तो विभाग उसे पूरी मदद करेगा।

Created On :   14 Dec 2020 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story