नदी में 5 युवक डूबे, 4 शवों की तलाश

Nagpur: 5 youths drown in river, search for 4 dead bodies
नदी में 5 युवक डूबे, 4 शवों की तलाश
नागपुर नदी में 5 युवक डूबे, 4 शवों की तलाश
हाईलाइट
  • नागपुर : नदी में 5 युवक डूबे
  • 4 शवों की तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के यवतमाल के कम से कम पांच युवक, जो तीर्थ यात्रा पर नागपुर आए थे, रविवार सुबह उफनती कन्हान नदी में तैरने के दौरान डूब गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिग्रास शहर के 12 लोगों के समूह का हिस्सा युवा रविवार सुबह राज्य की दूसरी राजधानी पहुंचे और सूफी संत ताजुद्दीन एम बदरुद्दीन बाबा के दरगाह पर वार्षिक उर्स समारोह में शामिल होने सहित विभिन्न मकबरे और मंदिरों में घूमने, जाने और प्रार्थना करने की योजना बना रहे थे।

कन्हान पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक विलास काले ने कहा, सुबह करीब आठ बजे समूह के पांच सदस्य पास की नदी में तैरने गए और संभवत: तेज बहाव की वजह से गहरे पानी में चले गए जहां उनके डूबने की आशंका है।  स्थानीय लोगों द्वारा अलर्ट के बाद, पुलिस और एसडीआरएफ टीमों को उनके शवों की तलाश में लगाया गया और स्थानीय पुलिस स्टेशन द्वारा मामला दर्ज किया गया। पीड़ितों की पहचान के रूप में की गई है। ख्वाजा बेग, 19, सप्तहिन शेख, 20, सैयद अरबाज और मोहम्मद अबुजर, दोनों 21, और अयाज बेग, 22। काले ने आज शाम तक कहा कि एक शव बरामद कर लिया गया है और शेष पीड़ितों की तलाश की जा रही है।

(आईएएनएस)

Created On :   5 Sept 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story