- Home
- /
- नागपुर : उमरेड में कपड़ा दुकान के 8...
नागपुर : उमरेड में कपड़ा दुकान के 8 कर्मचारी पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उमरेड शहर के मुख्य बाजार में सुपर स्प्रेडर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत कपड़े की दुकान में कोरोना टेस्टिंग स्टॉल लगाया गया था। लगभग 100 दुकानदारों और कर्मचारियों की रैपिड एंटीजन टेस्ट कराई गई। हैरत तब हुई जब एक बड़े कपड़े की दुकान के 8 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। सभी को इलाज के लिए नूतन आदर्श महाविद्यालय कोविड केयर सेंटर भेजा गया। स्थानीय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष तहसीलदार प्रमोद कदम के मार्गदर्शन में यह पूरी वयवस्था की गई थी। फिलहाल उमरेड तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में 12 तथा शहर में 10 मिलाकर कुल 22 एक्टिव मरीज हैं। संबंधित दुकान को 4 दिन बंद रखने का आदेश प्रशासन ने दिया है। शहर के अन्य दुकानदारों को और दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने तथा कोरोना जांच के बाद ही दुकानों में जाने की अपील की गई है।
Created On :   9 July 2021 1:14 PM IST