नागपुर : केबीसी के चक्कर में बड़ी रकम गंवा बैठा युवक

Nagpur: A young man lost a huge amount in the affair of KBC
नागपुर : केबीसी के चक्कर में बड़ी रकम गंवा बैठा युवक
नागपुर : केबीसी के चक्कर में बड़ी रकम गंवा बैठा युवक

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  25 लाख रुपए के लालच में एक युवक ने 1.45 लाख रुपए गंवा दिए। जियो-केबीसी की आड़ में उसे ठगा गया है।   नई कामठी थाने में  प्रकरण दर्ज किया गया है।  

इनाम की खुशी काफूर 
कामठी रोड, येरखेड़ा स्थित परवेज सिद्दिकी ले-आउट निवासी मुकुल शंकर अंबर्डे (23) को 21 जून को एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम राणा प्रताप सिंह बताते हुए खुशखबरी दी। उसने कह-मैं जियो एंड कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) से बोल रहा हूं। केबीसी के तरफ से निकाले गए लक्की ड्रा में आपको ( मुकुल) 25 लाख रुपए का इनाम िमला है। इसके टैक्स के रूप में कुल 1 लाख 45 हजार रुपए बैंक खाते में जमा करने होंगे। यह रकम जमा करने के बाद आप इनाम की राशि के हकदार हो सकते हैं। लाखों रुपए का इनाम िमलने की खुशी मुकुल ने घरवालों को भी बताई। इसके बाद राणा प्रतापसिंह के बताए खाते मंे उसने 1 लाख 45 हजार रुपए जमा िकए। इसके बाद और भी उससे रकम की मांग की गई, तब मुकुल ने इससे ज्यादा रकम देने में असमर्थता जताई। उसके बाद से राणा प्रताप सिंह का फोन बंद है। मुकुल को ठगे जाने की आशंका हुई, तो उसने  प्रकरण की शिकायत की। जांच के दौरान धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद रविवार को प्रकरण दर्ज िकया गया है। 

हाथ नहीं लगे आरोपी 
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी कई लोगों को केबीसी के नाम पर ठगा गया है। शहर पुलिस का दावा है कि साइबर थाना साइबर अपराधियों से निपटने के लिए सक्षम है। इसके बावजूद एेसे प्रकरणों में लिप्त साइबर अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
 

Created On :   19 July 2021 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story