नागपुर : विवाद में किराएदार पर फेंका एसिड

Nagpur: Acid thrown on tenant in dispute
नागपुर : विवाद में किराएदार पर फेंका एसिड
नागपुर : विवाद में किराएदार पर फेंका एसिड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में कामकाज बंद हो जाने से किराए को लेकर हुए विवाद में मकान मालिक ने एसिड फेंककर किराएदार को गंभीर जख्मी कर दिया। घायल डोमाजी शामराव गौरकर (56) को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर हुड़केश्वर पुलिस ने धारा 326(अ),324 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मकान मालिक सुदाम योगाजी खोत (40), हुड़केश्वर निवासी को गिरफ्तार किया है। घटना 29 मई को हुई। 

पीड़ित का आधा शरीर लकवाग्रस्त  
पुलिस के अनुसार आरोपी सुदाम खोत का उदय नगर गार्डन के पास मकान है। उनके यहां डोमाजी गौरकर किराए से रहते हैं। 3 हजार रुपए  प्रतिमाह मकान का किराया है।  लॉकडाऊन से कामकाज बंद हो गया। डोमाजी का आधा शरीर लकवाग्रस्त होने के कारण चार माह से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, इसलिए वे घर का किराया नहीं दे पा रहे थे। 

पहले लाठी से पीटा
इस बात को लेकर मकान मालिक सुदाम खोत हर रोज उनके साथ अनबन कर रहा था। 29 मई को सुबह करीब 8 बजे आरोपी सुदाम खोत ने किराएदार डोमाजी गौरकर के साथ किराए को लेकर विवाद किया। विवाद के बाद आरोपी खोत ने डोमाजी के साथ लाठी से मारपीट की। 

एसिड से सिर, आंख, गाल जल गए
 इतने पर भी खोत का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसने प्लास्टिक की बोतल में  भरा एसिड डोमाजी के सिर पर डाल दिया। एसिड से डोमाजी के सिर, आंखें और  गाल जल गए। गंभीर रूप से जख्मी डोमाजी ने शोर मचाया, तो पड़ोसी जमा हो गए। डोमाजी को तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर हुड़केश्वर के थानेदार प्रतापराव भोसले अस्पताल पहुंचे। डोमाजी बयान देने की स्थिति में नहीं थे। रविवार को डोमाजी का पुलिस ने बयान लिया।  हुड़केश्वर थाने में आरोपी  सुदाम खोत के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। 

मामा-भांजे का रिश्ता है
आजकल रिश्ते का कोई मोल नहीं रह गया है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है। आरोपी सुदाम खोत और जख्मी डोमाजी गौरकर के बीच खून का रिश्ता है। सुदाम, घायल डोमाजी की बहन का बेटा है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे है। मामा बीमार है और उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। यह बात जानते हुए सिर्फ पैसों के लिए उसने मामा पर एसिड फेंक कर उसे जख्मी कर दिया। 

 

Created On :   1 Jun 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story