नागपुर : अभिनेता विजय राज को हाईकोर्ट से राहत

Nagpur: Actor Vijay Raj relieved from High Court
नागपुर : अभिनेता विजय राज को हाईकोर्ट से राहत
नागपुर : अभिनेता विजय राज को हाईकोर्ट से राहत

डिजिटल डेस्क,नागपुर। गोंदिया में फिल्म शूटिंग के दौरान विनयभंग प्रकरण में घिरे बॉलीवुड अभिनेता विजय राज को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ से राहत मिली है। मंगलवार को न्या. जेड.ए. हक और न्या. अमित बोरकर की खंडपीठ ने विजय राज की याचिका पर प्रतिवादी पुलिस को नोटिस जारी कर 14 जून तक जवाब मांगा है। तब तक गोंदिया जेएमएफसी न्यायालय में उनके खिलाफ ट्रायल चलाने पर रोक लगाई गई है।

महिला के विनयभंग का है आरोप
 विजय राज पर गोंदिया जिले में फिल्म शेरनी की शूटिंग के दौरान स्टाफ की ही एक 30 वर्षीय महिला के विनयभंग का आरोप है। नवंबर 2020 में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग के लिए संबंधित कलाकार मध्य प्रदेश के बालाघाट में शूटिंग कर रहे थे। इसके लिए वे महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के एक होटल में रुके थे। इसी दौरान विजय राज ने महिला से गलत हरकत की। पीड़िता की शिकायत पर गोंदिया के राम नगर पुलिस ने विजय राज पर भादंवि 354-ए, डी के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया था। बाद वे जमानत पर रिहा हुए। इस मामले में निचली अदालत में चार्जशीट दायर कर दी गई है। ऐसे में विजय राज ने एफआईआर और चार्जशीट रद्द करने की प्रार्थना हाईकोर्ट से की है। मामले में याचिकाकर्ता की आेर से वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश गुप्ता, एड.आकाश गुप्ता और एड. जे.बी. गांधी काम-काज देख रहे हैं।

 

Created On :   21 April 2021 8:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story