- Home
- /
- नागपुर एयरपोर्ट की कमान नई कंपनी को...
नागपुर एयरपोर्ट की कमान नई कंपनी को सौंपने की तैयारी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। डॉ.बाबा साहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर की कमान संभालने वाली कंपनी का निर्णय दो-तीन माह में लेने की तैयारी चल रही है। पिछले कुछ वर्षों में नागपुर विमानतल पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर उसका विस्तार किया जाएगा। निविदा में शामिल पात्र 5 बोली दाताओं में से एक कंपनी पर मुहर लगेगी।
उल्लेखनीय है कि नागपुर एयरपोर्ट की वित्तीय वार्षिक यात्रियों की संख्या 10 लाख है, जबकि 2017 वित्तीय वर्ष में 19 लाख यात्री और 2018 वित्तीय वर्ष में 14 फीसदी बढ़कर यह संख्या 21 लाख पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी 2019 वित्तीय वर्ष में यात्रियों की संख्या बढ़कर 25 लाख पहुंचने का अनुमान लगा रही है और हर साल 15 फीसदी यात्री बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस हिसाब से वर्ष 2022 में पहले चरण में यात्रियों की संख्या को विस्तार कर 40 लाख किया जाएगा।
बनेगा एक और रनवे
वर्तमान में एयरपोर्ट में 3 किलोमीटर का लंबाई और 30 मीटर चौड़ाई का रनवे है, जिसके पास में ही 4.5 किलोमीटर लंबाई और 60 मीटर चौड़ाई का रनवे बनाया जाएगा। इसके साथ ही ठेका लेने वाली कंपनी को टर्मिनल बिल्डिंग, विमानों को रखने के लिए हैंगर और टैक्सी-वे बनाएंगे, जो मेंटेनेंस के लिए आने वाले विमानों को एमआरओ तक पहुंचाएगा। बोली लगाने वाली कंपनियों में एस्सेल इंफ्रा-प्रोजेक्टस, जीएमआर, जीवीके, पीएनसी इंफ्राटेक और टाटा रियल्टी एंड टाटा प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। ये सभी कंपनियां नागपुर की कमान अपने हाथों में लेने के लिए इच्छुक है। बता दें एयरपोर्ट की विस्तारित शुल्क 1685 करोड़ रुपए है।
उपराजधानी का पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकास हुआ है और आगामी वर्षों में यह मेट्रो सिटी के रूप में विकसित होने जा रही है लिहाजा यहां बड़े-बड़े उद्योजक भी निवेश के इच्छुक रहते हैं। व्यापारी जगत के अलावा मेडिकल और शिक्षा क्षेत्र में उपराजधानी अन्य शहरोंं के मुकाबले काफी आगे है। यहां के एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है।
Created On :   23 May 2018 12:24 PM IST