खेल-खेल में बच्चों से समझी साइंस की बारीकियां, अपूर्व विज्ञान मेले में पेश हुए 100 से अधिक मॉडल

Nagpur: Apoorva Science Fair organize to teach nuances of science
खेल-खेल में बच्चों से समझी साइंस की बारीकियां, अपूर्व विज्ञान मेले में पेश हुए 100 से अधिक मॉडल
खेल-खेल में बच्चों से समझी साइंस की बारीकियां, अपूर्व विज्ञान मेले में पेश हुए 100 से अधिक मॉडल

डिजिटल डेस्क,  नागपुर।  खेल-खेल में बच्चों ने साइंस की बारीकियां समझकर साइंस का डर खत्म किया। बेसिक साइंस का उद्देश्य है कि बच्चों में सोच की आदत और समझ का स्तर विकसित हो। इसलिए अपूर्व विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। यहां प्रदर्शित प्रयोगों का निर्माण घरों में आसानी से उपलब्ध होने वाले वस्तुओं से किया गया है, जो सरल, रोचक और कम खर्च में किए गए हैं। देश भर में यह अपने प्रकार का अनूठा आयोजन है, जिसके माध्यम से बच्चे आसानी से विज्ञान की बारीकियां समझ पाते हैं। एसोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजुकेशन व नागपुर महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रभाषा भवन में आयोजित अपूर्व विज्ञान मेला-2018 का उद्घाटन महापौर नंदा जिचकार ने किया। इस दौरान महापौर ने प्रयोगों की जानकारी विद्यार्थियों से ली और विज्ञान मेला को आनंददायी और प्रेरणादायी उपक्रम निरूपित किया। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रघु ठाकुर ने की। 

पथनाट्य ने किया सभी का ध्यान आकर्षित
मेले में राष्ट्रभाषा परिवार के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पथनाट्य ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विज्ञान के सिद्धांतों को मनपा शालाओं के 200 प्रशिक्षित विद्यार्थियों के प्रयोगों के माध्यम से यहां प्रस्तुत किया गया। इसमें गत वर्ष की तुलना में कुछ विविधताओं के साथ 100 प्रयोग शामिल किए गए हैं। रिसोर्स पर्सन के तौर पर कोलकाता से कृष्णेंदु चक्रवर्ती, पटना से मो. जावेद आलम, भोपाल से महेश भसेड़िया ने भाग लिया है। अपूर्व विज्ञान मेला 2 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक राष्ट्रभाषा भवन परिसर उत्तर अंबाझरी मार्ग  में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विज्ञान प्रेमियों के लिए खुला रहेगा। प्रवेश निःशुल्क है।

इनकी रही उपस्थिति
विज्ञान प्रसार, भारत सरकार की साइंटिस्ट डॉ. इरफाना बेगम ने विशेष रूप से उपस्थित थीं। प्रमुखता से पूर्व उपमहापौर सुनील अग्रवाल, मनपा के पूर्व सत्ता पक्ष नेता दयाशंकर तिवारी, शिक्षण सलाहकार समिति के सभापति प्रा. दिलीप दिवे, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सभापति नागेश सहारे, प्रकल्प समिति सभापति संजय बंगाले, पार्षदगण उज्ज्वला शर्मा, भारती बुंडे, रीता मोड़े, स्वाति आकतकर, प्रमोद तभाने, कमलेश चौधरी, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त मोहिते, शिक्षधिकारी संध्या मेडपिलवार, संस्था के कार्याध्यक्ष राजाराम शुक्ला, सचिव सुरेश अग्रवाल, मेला समन्वयक राजेंद्र पुसेकर प्रमुखता से उपस्थित थे। 

Created On :   29 Nov 2018 3:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story