सहायक पुलिस आयुक्तों का तबादला

Nagpur: Assistant Commissioners of Police transferred
सहायक पुलिस आयुक्तों का तबादला
ट्रांसफर सहायक पुलिस आयुक्तों का तबादला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सहायक पुलिस आयुक्तों के तबादले हो गए। प्रशासकीय कारणों से पुलिस आयुक्त ने उन्हें इधर से उधर किया है। दो अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। 

दो अधिकारी पदोन्नत
जरीपटका विभाग के सहायक उपायुक्त रोशन पंडित का अपराध शाखा में तबादला किया गया है, जबकि उनके स्थान पर पदोन्नत कर संतोष खांडेकर को भेजा गया है। डॉ. नीलेश पालवे को सक्करदरा से बर्डी विभाग में भेजा गया है। दीपक वंजारी को पदोन्नत कर सोनेगांव विभाग का सहायक उपायुक्त बनाया गया है। बर्डी विभाग की सहायक उपायुक्त तृप्ति जाधव को एमआईडीसी, अपराध शाखा के बी.एन. नलावडे को मुख्यालय तथा सोनेगांव विभाग की विजयालक्ष्मी को मावन संसाधन विभाग में भेजा गया है। 
 

Created On :   25 Dec 2021 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story