नागपुर : केन्द्र बढ़ाए लेकिन घट गया वैक्सीनेशन का प्रतिशत

Nagpur: Center increased but the percentage of vaccination decreased
नागपुर : केन्द्र बढ़ाए लेकिन घट गया वैक्सीनेशन का प्रतिशत
नागपुर : केन्द्र बढ़ाए लेकिन घट गया वैक्सीनेशन का प्रतिशत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में टीकाकरण को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा था, जिसे देखते हुए केंद्र बढ़ाए गए।  शहर में 8 और ग्रामीण में 14 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ, लेकिन टीकाकरण प्रतिशत कम हो गया। शहर में कुल 65.13 और ग्रामीण में 58.8 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ।

हर केंद्र पर 100 टीके का लक्ष्य
पहले शहर के पांच केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था। सोमवार से केंद्र बढ़ाए कर 8 किए गए, जिसमें मेडिकल और पांचपावली प्राथमिक उपचार केंद्र पर एक-एक टीकाकरण केंद्र बढ़ाए गए। साथ ही एक केंद्र आइसोलेशन अस्पताल में शुरू किया। हर केंद्र पर 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य है। इसके अनुसार मेडिकल में 68, मेयो में 109, एम्स में 60, पांचपावली केंद्र पर 169, डागा अस्पताल में 53 और आईसोलेशन अस्पताल में 62 इस तरह 800 में से 521 लोगों को यानी 65.13% टीकाकरण हुआ। इसी तरह ग्रामीण भाग के 14 केंद्रों में ग्रामीण अस्पताल भिवापुर में 101, ग्रामीण अस्पताल कुही में 92, लता मंगेशकर अस्पताल हिंगना 81, ग्रामीण अस्पताल पारशिवनी 79, नरखेड़ 77, कलमेश्वर 69, मौदा 63, काटोल 54, बोरखेड़ी प्राथमिक आरोग्य केंद्र 49, उपजिला अस्पताल रामटेक 47, ग्रामीण अस्पताल हिंगना 40, उपजिला अस्प्ताल कामठी 35, ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण संस्था सावनेर पर 23 और ग्रामीण अस्पताल उमरेड में 13 लोगों को टीका लगाया गया। इस तरह 14 केंद्रों पर 1400 में से 823 लोगों को सिर्फ 58.8 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।
 

Created On :   27 Jan 2021 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story