नागपुर शहर में वैक्सीनेशन लक्ष्य से अधिक, ग्रामीण क्षेत्र में कम हुए केंद्र

Nagpur city exceeds vaccination target, centers reduced in rural areas
नागपुर शहर में वैक्सीनेशन लक्ष्य से अधिक, ग्रामीण क्षेत्र में कम हुए केंद्र
नागपुर शहर में वैक्सीनेशन लक्ष्य से अधिक, ग्रामीण क्षेत्र में कम हुए केंद्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ टीकाकरण का प्रतिशत भी बढ़ रहा है। मंगलवार को जिले में 125.86 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहर में टीकाकरण अधिक किया जा रहा है।

5263 बुजुर्गों को दिया पहला डोज
मंगलवार को शहर के 63 केंद्रों पर 6300 में से 9061 यानी लक्ष्य से अधिक 143 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। इसमें 5263 बुजुर्ग, 1881 कॉमॉर्बिडिटी वाले लोग, 779 स्वास्थ्यकर्मी और 287 फ्रंटलाइन वर्कर को पहला डोज दिया गया। साथ ही 511 स्वास्थ्यकर्मी और 340 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज दिया गया। इसी तरह ग्रामीण भाग में 23 केंद्रों पर 2139 लोगों को यानी 82.26 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। इसमें 129 स्वास्थ्यकर्मी, 256 फ्रंटलाइन वर्कर, 295 कोमॉर्बिड व्यक्ति और 1189 बुजुर्गों को पहला डोज दिया गया।  साथ ही 163 फ्रंटलाइन वर्कर और 107 स्वास्थ्यकर्मी को दूसरा डोज दिया गया। 
 

Created On :   17 March 2021 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story