नागपुर शहर की स्कूलें 13 तक रहेंगी बंद, ग्रामीण में 26 से शुरू

Nagpur city schools to remain closed till 13, start from 26 in rural
नागपुर शहर की स्कूलें 13 तक रहेंगी बंद, ग्रामीण में 26 से शुरू
नागपुर शहर की स्कूलें 13 तक रहेंगी बंद, ग्रामीण में 26 से शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर की स्कूलें 13 दिसंबर तक बंद रहेगी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलें 26 नवंबर से शुरू होंगी। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने बताया कि  ग्रामीण में फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा को ही खोला जाएगा। 

गाइड लाइन पर पूरी तरह अमल 
जिलाधीश कार्यालय में शिक्षण, स्वास्थ्य व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जिलाधिकारी ठाकरे ने कहा  कि कोरोना गाइडलाइंस को लेकर जारी सूचनाआें पर पूरी तरह अमल करते हुए स्कूलें शुरू की जाएंगी। 26 नवंबर से जिन स्कूलों को शुरू किया जा रहा है, वहां 23 व 24 नवंबर को कोरोना गाइडलाइन की एसआेपी पर अमल किया जाएगा। संबंधित स्कूलों के टीचिंग व नान-टीचिंग स्टाफ की कोरोना टेस्ट करने की प्रक्रिया जारी है। हर कर्मचारी के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी है। कोरोना गाइडलाइन पर अमल हो रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए 300 पालक व अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।   

33,340 पालकों ने स्कूल शुरू करने पर भरी हामी
जिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी योगेश कुंभेजकर ने कहा कि ग्रामीण की स्कूलों में 1 लाख 30 हजार 578 विद्यार्थी व 5 हजार 779 शिक्षक हैं। अभी तक 4 हजार 500 शिक्षकांें की आरटीपीसीआर टेस्ट पूरी हो चुकी है। 36 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। 33 हजार 340 पालकों ने स्कूल शुरू करने का समर्थन पत्र दिया है। इस दौरान जिप की शिक्षण सभापति भारती पाटील, अतिरिक्त जिलाधीश श्रीकांत फड़के, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस.सेलोकर, उपजिलाधीश डॉ. सुजाता गंधे, विजया बनकर आदि उपस्थित थे।
 
स्कूलों काे उठाने होंगे ये कदम
सभी स्कूलों को पल्सऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइड सोलुशन आदि उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थियों के परिजन कोरोना संक्रमित नहीं हैं, इसकी जानकारी ली गई है।  विद्यार्थियों को परिवार सूचना पुस्तिका दी जाएगी। शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अपनी रिपोर्ट स्कूल मुख्य अध्यापक को देनी होगी। मुख्य अध्यापक हर दिन केंद्र प्रमुख को रिपोर्ट देंगे। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर कर्मचारी की आरटीपीसीआर टेस्ट की जाएगी।

सामूहिक प्रार्थना नहीं होगी 
जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कुंभेजकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना नहीं होगी। हर कक्षा का टाइमटेबल अलग-अलग रहेगा। सुबह 10 बजे स्कूल शुरू होगी। स्कूल 3-4 घंटे शुरू रहेगी। सभी को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 

ग्रामीण में कम मिल रहे संक्रमित 
नागपुर शहर की अपेक्षा नागपुर ग्रामीण में शुरूआत से ही कोरोना संक्रमित कम मिल रहे हैं। शहर की तुलना ग्रामीण में आधे से कम कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। यही वजह है कि शहर में स्कूलें शुरू करने की योजना 13 दिसंबर तक आगे बढ़ा दी गई है।
 

Created On :   23 Nov 2020 6:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story