नागपुर शहर के कदम तेज , स्मार्ट सिटी के कई आयामों की गति बढ़ी

Nagpur city steps fast, speed increases in many dimensions of smart city
  नागपुर शहर के कदम तेज , स्मार्ट सिटी के कई आयामों की गति बढ़ी
  नागपुर शहर के कदम तेज , स्मार्ट सिटी के कई आयामों की गति बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार के गृहनिर्माण शहरी विकास मंत्रालय के सहसचिव और स्मार्ट सिटी मिशन के डायरेक्टर कुणाल कुमार ने भरतवाड़ा, पुनापुर, पारडी, भांडेवाड़ी क्षेत्र का दौरा कर नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएसएससीडीसीएल) द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुणाल कुमार ने विकास कार्य के साथ स्थानीय जगह का व्यावसायिक उपयोग करने के लिए उद्योग, अस्पताल, महाविद्यालय, बाजार विकसित करने का आह्वान किया है। कुणाल कुमार ने सूचना व तकनीक का उपयोग कर नागरिकों का जीवन स्तर उठाने के लिए प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मनपा के सभी एप्स की मॉनिटरिंग सीओसी से की जाए। स्मार्ट सिटी के कामों का जायजा लेते हुए पर्यावरण विभाग के नए उपक्रम अंतर्गत इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज, सीताबर्डी बाजार में ओपन स्ट्रीट व्हेकिल फ्री जोन, बायोडाइवर्सिटी मैप, शहर के भूजल स्तर का अध्ययन करना, बिल्डिंग इफिसिएंसी एसिलरेटर की भी जानकारी ली। इस अवसर पर मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., स्मार्ट सिटी की सीईओ भुवनेश्वरी एम. उपस्थित थे

पुनर्वसन और भूसंपादन से अवगत कराया
 एनएसएससीडीसीएल की ओर से पूर्व नागपुर में सबसे पिछड़े क्षेत्र में स्मार्ट सिटी अंतर्गत विकास कार्य किया जा रहा है। इस क्षेत्र में 51 कि.मी. का सीमेंट रोड, पानी की टंकी और विस्थापित नागरिकों के पुनर्वसन के लिए गृहनिर्माण का काम शुरू किया गया है। स्मार्ट सिटी की सीईओ भुवनेश्वरी एस. ने उन्हें कलमना-पावनगांव रास्ता और भरतवाड़ा क्षेत्र में किए जा रहे सीमेंट रोड के काम की जानकारी दी। उन्होंने पानी की टंकी और होम स्वीट होम गृह निर्माण प्रकल्प की साइट पर जाकर विकास कार्य की जानकारी देते हुए प्रभावित नागरिकों के पुनर्वसन और भूसंपादन से भी अवगत कराया। कुणाल कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर में सीसीटीवी के माध्यम से किए जाने वाले काम की भी जानकारी ली।

Created On :   11 Dec 2020 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story