- Home
- /
- नागपुर : आरटीई की प्रतीक्षा सूची...
नागपुर : आरटीई की प्रतीक्षा सूची में घालमेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की अप्रैल में जारी प्रतीक्षा सूची और हाल ही में जारी प्रतीक्षा सूची में काफी उलटफेर किया गया है। जानबूझकर घालमेल कर स्कूल से कम अंतर पर रहने वाले बालकों को वंचित रखकर लंबी दूरी वालों को लाभ देने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
संदेह के घेरे में प्रवेश प्रक्रिया
अप्रैल महीने में ड्रॉ निकाल कर चयन और प्रतीक्षा सूची जारी की गई, लेकिन कोरोना से प्रवेश प्रक्रिया ठप रही। 11 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर 30 जून तक प्रवेश निश्चित की तिथि दी गई। इस दौरान 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के पालकों ने दस्तावेजों की पड़ताल कर प्रवेश निश्चित किए। शेष प्रवेश के लिए 9 जुलाई तक समय दिया गया। इस बीच, आरटीई प्रवेश की नई प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। अप्रैल में जारी प्रतीक्षा सूची और हाल ही में जारी प्रतीक्षा सूची में काफी उलटफेर किया गया है। इससे प्रवेश प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ गई है।
नामी स्कूलों की सूची में गड़बड़ी
आरटीई प्रवेश की हाल ही में जारी प्रतीक्षा सूची और अप्रैल महीने में जारी नामी स्कूलों की प्रतीक्षा सूची में काफी उलटफेर हुआ है। एनआईसी की खामियाें की यह बड़ी मिसाल है। यह बड़ा घोटाला है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
- मोहम्मद शाहीद शरीफ, चेयरमैन, आरटीई एक्शन कमेटी
Created On :   5 July 2021 4:13 PM IST