नागपुर : कामठी मिलिटरी हॉस्पिटल में भी कोरोना का उपचार शुरू

Nagpur: Corona treatment started in Kamathi Military Hospital
नागपुर : कामठी मिलिटरी हॉस्पिटल में भी कोरोना का उपचार शुरू
नागपुर : कामठी मिलिटरी हॉस्पिटल में भी कोरोना का उपचार शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर में अब चार अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मेयो, मेडिकल और एम्स के बाद अब कामठी स्थित मिलिटरी अस्पताल में भी कोरोना मरीजों का उपचार शुरू हो गया है। फिलहाल  मेयो में 78, मेडिकल में 97, एम्स में 47 और कामठी मिलिटरी हॉस्पिटल में 2 मरीजों का उपचार चल रहा है। 
 
16 डिस्चार्ज
मेयो से 8, एम्स से 5 और मेडिकल से 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मेयो से डिस्चार्ज मरीजों में 4 लोकमान्यनगर, 2 तांडापेठ और एक-एक मरीज नाईक तालाब और सदर के हैं। एम्स से डिस्चार्ज मरीजों में 2 हावरापेठ, 2 वसंतनगर और एक भगवानगर का मरीज शामिल है। मेडिकल से डिस्चार्ज मरीजों में दो गिट्‌टीखदान और एक ताजनगर का मरीज है।

Created On :   9 Jun 2020 5:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story