नागपुर : युवक और वृद्ध पर जानलेवा हमला

Nagpur: Deadly attack on young man and old man
नागपुर : युवक और वृद्ध पर जानलेवा हमला
नागपुर : युवक और वृद्ध पर जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। प्रकरण मोबाइल खरीदी-बिक्री और रंजिश के चलते हुए। वाठेाड़ा और सदर थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 

खरीदी-बिक्री को लेकर विवाद
गुलशन नगर निवासी जख्मी शाहरुख इकबाल शेख (25) है, जबकि आरोपी दातर्या, शुभम चाफले और चस्सु नामक व्यक्ति हैं। शनिवार को रात 9.45 बजे शाहरूख और आरोपियों के बीच मोबाइल खरीदी-बिक्री को लेकर विवाद हुआ और इस दौरान तैश में आए आरोपियों ने धारदार शस्त्र से शाहरूख पर हमला कर दिया। हमले में शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका मेडिकल अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

रंजिश में प्रहार
दूसरी वारदात सदर थानांतर्गत हुई। गड्डीगोदाम चौक निवासी भाऊराव उके (68) की बस्ती के ही वाल्दे नामक व्यक्ति से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। शनिवार की रात उनमें विवाद हो गया और तैश में आकर वाल्दे ने भाऊराव पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जांच जारी है

एमआईडीसी बोरी में कंपनी से कबाड़ चोरी, मामला दर्ज
एमआईडीसी बोरी में एक कंपनी से कबाड़ चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खापरी निवासी रितेश मोहनलाल तरोने (31) ने एमआईडीसी बोरी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

50 बंडल क्वाइल चुराई
रितेश ने पुलिस को बताया कि, बलराज इंड़स्ट्री, एमआईडीसी बोरी में कंपनी के भीतर बिना दरवाजे वाले बाथरूम में एल्यूमिनियम की क्वाइल रखी थी। इस माल में 50 बंडल (करीब 150 किग्रा) क्वाइल कबाड़ हो गई थी। यह कबाड़ क्वाइल अज्ञात चोर चुरा ले गया। चोरी हुई क्वाइल के कबाड़ की कीमत करीब 16 हजार 500 रुपए बताई गई है। घटना 19 से 21 मई के बीच हुई। एमआईडीसी बोरी पुलिस ने रितेश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हवलदार दयाराम करपाते कर रहे हैं। 

 


 

Created On :   24 May 2021 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story