- Home
- /
- 12th बोर्ड के रिजल्ट में 6वें...
12th बोर्ड के रिजल्ट में 6वें स्थान पर रहा नागपुर विभाग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए। नागपुर विभाग के कुल 140859 परीक्षार्थियों में से 140325 (99.62%) विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार नागपुर विभाग का परिणाम 8 प्रतिशत से बढ़ा है। लेकिन पिछले वर्ष जहां नागपुर विभाग राज्य में पांचवें क्रमांक पर था, इस वर्ष छठवें क्रमांक पर रहा है। इस वर्ष पुनर्परीक्षार्थियों की भी चांदी हो गई है। नागपुर विभाग में 6501 पुनर्परीक्षार्थी थे। इसमें से 6465 यानी 99.44% पुनर्परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसके पिछले के नतीजे देखें तो वर्ष 2020 में 52.94% पुनर्परीक्षार्थी सफल हुए थे।
पिछले दो वर्षों का प्रदर्शन बना आधार
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने 12वीं कक्षा की परीक्षा भी रद्द कर दी थी। विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए उनके पिछले दो वर्षों का प्रदर्शन ध्यान में रखा गया। 10वीं कक्षा के रिजल्ट में टॉप तीन विषयों का 30%, 11वीं कक्षा के परिणाम का 30% और 12वीं कक्षा के इंटरनल, असाइनमेंट, प्रथम सत्र परीक्षा व अन्य परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर कुल 40% मिलाकर 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार किया गया है। इसका असर स्पष्ट नजर आया है। नागपुर विभाग से 65765 विद्यार्थियों ने मेरिट में परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रथम श्रेणी में 63899 और द्वितीय श्रेणी में 10550 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। 70343 में से 70003 (99.51%) छात्र पास हुए। 70516 में से 70322 (99.72%) छात्राएं सफल हुई हैं। पिछले वर्ष महज 20 हजार विद्यार्थियों ने मेरिट में परीक्षा पास की थी।
CBSE 10 th का रिजल्ट : जिले से पंजीकृत थे करीब 15000 विद्यार्थी, सभी ने पाए अच्छे नंबर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने मंगलवार को अपनी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए। नागपुर जिले में करीब 15000 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। स्कूलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग सभी विद्यार्थी अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए हैं। प्रदेश स्तर (सीबीएसई पुणे विभाग) पर करीब 82 हजार परीक्षार्थी थे। इसमें से 99.92 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो इस वर्ष देश भर से 2097128 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। इनमें से 2076997 यानी 99.04% विद्यार्थी सफल हुए हैं।
16639 नियमित विद्यार्थियों के नतीजे अंडरप्रोसेस हैं। वहीं, प्राइवेट श्रेणी मंे पंजीयन कराने वाले 36841 विद्यार्थियों के नतीजे आने शेष हैं। इनके नतीजे 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच जारी होंगे। जो विद्यार्थी अपने नतीजों से खुश नहीं हैं, वे आगे स्थिति सामान्य होने पर लिखित परीक्षा दे सकते हैं। बता दें कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। ऐसे में स्कूल स्तर पर ही विद्यार्थियों के नतीजे तैयार किए गए। 20 % अंक इंटरनल मूल्यांकन, 10% अंक यूनिट टेस्ट, 30% अर्द्धवाषिक परीक्षा और, 40% अंक प्री-बोर्ड परीक्षा से लेकर अंतिम नतीजे तैयार किए गए।
Created On :   4 Aug 2021 2:25 PM IST