सरकारी उड़ान योजना में नागपुर को नहीं मिली कनेक्टिविटी

Nagpur did not get connectivity in government flight scheme
सरकारी उड़ान योजना में नागपुर को नहीं मिली कनेक्टिविटी
सरकारी उड़ान योजना में नागपुर को नहीं मिली कनेक्टिविटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हवाई क्षेत्र में आंचलिक कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने उड़ान योजना लाई थी, जिससे आम व्यक्ति हवाई यात्रा कर सके। हाल ही में उड़ान 4.0 के पहले चरण के 78 रूट को चिह्नित किया गया और उनको अनुमति दी गई, लेकिन उसमें नागपुर को कनेक्टिविटी नहीं मिली है। विदर्भ में हवाई कनेक्टिविटी के लिए काम किया जा रहा है, फिलहाल अकोला से छोटे जहाजों का उड़ान संभव है।

अमरावती का काम प्रगति पर : जानकारी के अनुसार उड़ान 4.0 के पहले चरण में 78 मार्गों को अनुमति मिली है। उड़ान के तहत छोटे िवमानतलों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। ऐसे में विदर्भ के अलावा महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से नागपुर की कनेक्टिविटी को जोड़ा जा सकता है। नागपुर में फिलहाल राज्य की राजधानी मुंबई के अलावा पुणे की कनेक्टिविटी है। राज्य के  नाशिक, औरंगाबाद, शिर्डी सहित अन्य विमानतलों से कनेक्टिविटी पर भी विचार किया जा सकता है। विदर्भ में अकोला के अलावा अमरावती और चंद्रपुर को तैयार करने का काम चल रहा है। इसमें अमरावती का काम तेज गति से हो रहा है, जबकि चंद्रपुर के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Created On :   22 Sept 2020 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story