नागपुर जिला कोरोना मुक्ति की ओर, कोई मरीज नहीं मिला

Nagpur district towards Corona Mukti, no patient found
नागपुर जिला कोरोना मुक्ति की ओर, कोई मरीज नहीं मिला
राहत नागपुर जिला कोरोना मुक्ति की ओर, कोई मरीज नहीं मिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिला कोरोना मुक्ति की ओर है। करीब 9 महीने से गिरते आंकड़ों से अब संक्रमण शून्य में पहुंच गया है। सोमवार को नागपुर शहर और जिले में कोरोना संक्रमित मरीज शून्य दर्ज किए गए हैं। कुल 211 मरीजों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया, जबकि एक मरीज कोरोना से मुक्त हुआ। अब नागपुर जिले में सिर्फ 81 मरीज एक्टिव हैं। इसमें से 76 मरीज होम क्वारेंटाइन में है और 5 मरीज मेडिकल में भर्ती हैं। इन आंकड़ों से नागपुर जिले को बड़ी राहत और उम्मीद जगी है। देशभर में गिरते आंकड़ों ने यह उम्मीद बढ़ाई है। नागपुर जिले में कुल 5 लाख 87 हजार 325 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, जिसमें से अब तक 5 लाख 76 हजार 888 कोरोना से मुक्त हुए हैं। 10 हजार 358 मरीज कोरोना सहित विविध बीमारियों के कारण बच नहीं पाए है। हालांकि इस साल कोरोना से मरने वालों की संख्या बहुत कम रही है। शुरू के दो वर्षों में यह आंकड़ा अधिक रहा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिन कोरोना के आंकड़े शून्य ही रहेंगे।

Created On :   1 Nov 2022 9:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story