- Home
- /
- नागपुर जिले में लगेंगे 16 यूनिट,...
नागपुर जिले में लगेंगे 16 यूनिट, हवा से होगा ऑक्सीजन का निर्माण

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने कहा कि कोरोना संक्रमण की राेकथाम के लिए हवा से आॅक्सीजन निर्माण के प्रकल्प लगाए जाएंगे। जिले के ग्रामीण अस्पताल व उपजिला अस्पताल में 16 ऑक्सीजन सेपरेशन यूनिट को मंजूरी दी गई है। आॅक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है। होम क्वारेंटाइन रोगियों को भी आॅक्सीजन लग रही है। उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों को रेमेडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन व बेड उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन जी जान से प्रयास कर रहा है। अस्पताल के अलावा होम क्वारेंटाइन रोगियों से भी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ गई है। बढ़ी हुई मांग को देखते हुए 1000 सिलेंडर के टेंडर निकाले गए हैं।
दो अधिकारी भी नियुक्त किए : 900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन के लिए वर्क आर्डर (कार्यारंभ आदेश) दिए गए हैं। वेस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड (वेकोली) से सीएसआर फंड से शासकीय वैदयकीय महाविद्यालय में 700 बेड के लिए 2 ऑक्सीजन प्लांट, इंदिरा गांधी अस्पताल व महाविद्यालय में 350 बेड के लिए एक ऑक्सीजन प्लांट व एम्स में 750 बेड के लिए 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, यह जानकारी जिलाधीश श्री ठाकरे द्वारा दी गई। हाल ही में जिलाधीश ने बुटीबोरी एमआईडीसी व हिंगना में ऑक्सीजन प्लांट का दौरा कर वहां का निरीक्षण किया था। आॅक्सीजन प्लांट से सरलता व पारदर्शिता से आॅक्सीजन की आपूर्ति हो, इसके लिए 2 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
Created On :   28 April 2021 5:05 AM GMT