नागपुर: टिड्डी दल को रोकने ड्रोन से होगा कीटनाशक का छिड़काव

Nagpur: Drones will be sprayed with insecticide to stop grasshopper crew
नागपुर: टिड्डी दल को रोकने ड्रोन से होगा कीटनाशक का छिड़काव
नागपुर: टिड्डी दल को रोकने ड्रोन से होगा कीटनाशक का छिड़काव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्यप्रदेश से नागपुर व अमरावती विभाग में आए टिड्डी दल के कारण फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। टिड्डी दल का निर्मूलन करने के लिए ड्रोन की सहायता से कीटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश कृषिमंत्री दादाजी भुसे ने दिए। श्री भुसे ने डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के बॉटनिकल गार्डन में ड्रोन का प्रात्याक्षिक भी देखा। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, कृषि सहसंचालक डॉ. रवींद्र भोसले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे, पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के किटकशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. डी.बी. उंदिरवाडे, सहयोगी अधिष्ठाता डॉ. डी.एम. पंचभाई आदि उपस्थित थे। 

एक बार में कवर होगा 10 एकड़
कृषि मंत्री भुसे ने कहा कि मध्यप्रदेश से विदर्भ के अमरावती, नागपुर, भंडारा और गोंदिया जिले में यह टिड्डी दल आया। इससे फसल, सब्जी-भाजी, फलबाग आदि को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। इसके बाद वे मध्यप्रदेश के जंगलों में निकल गया, लेकिन फिर जिले में दाखिल हुआ। फसलों का नुकसान करने वाले टिड्डी दल से कीटनाशक छिड़काव एकमात्र उपाय है। ड्रोन का इस्तेमाल कर छिड़काव किया जाए। एयरोनिका एडवास टेक्नोलॉजी के जीवन कुमरे ने बताया कि ड्रोन 10 लीटर कीटनाशक व पानी लेकर 10 मीटर ऊंचाई तक उड़ान भरकर 15 मिनट तक छिड़काव कर सकता है। एक घंटे में 10 एकड़ परिसर में छिड़काव की क्षमता है। ड्रोन को स्वयंचलित करने पर एक घंटे में दो एकड़ क्षेत्र पर छिड़काव संभव है। 

Created On :   4 Jun 2020 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story