- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur: Drones will be sprayed with insecticide to stop grasshopper crew
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर: टिड्डी दल को रोकने ड्रोन से होगा कीटनाशक का छिड़काव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्यप्रदेश से नागपुर व अमरावती विभाग में आए टिड्डी दल के कारण फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। टिड्डी दल का निर्मूलन करने के लिए ड्रोन की सहायता से कीटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश कृषिमंत्री दादाजी भुसे ने दिए। श्री भुसे ने डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के बॉटनिकल गार्डन में ड्रोन का प्रात्याक्षिक भी देखा। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, कृषि सहसंचालक डॉ. रवींद्र भोसले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे, पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के किटकशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. डी.बी. उंदिरवाडे, सहयोगी अधिष्ठाता डॉ. डी.एम. पंचभाई आदि उपस्थित थे।
एक बार में कवर होगा 10 एकड़
कृषि मंत्री भुसे ने कहा कि मध्यप्रदेश से विदर्भ के अमरावती, नागपुर, भंडारा और गोंदिया जिले में यह टिड्डी दल आया। इससे फसल, सब्जी-भाजी, फलबाग आदि को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। इसके बाद वे मध्यप्रदेश के जंगलों में निकल गया, लेकिन फिर जिले में दाखिल हुआ। फसलों का नुकसान करने वाले टिड्डी दल से कीटनाशक छिड़काव एकमात्र उपाय है। ड्रोन का इस्तेमाल कर छिड़काव किया जाए। एयरोनिका एडवास टेक्नोलॉजी के जीवन कुमरे ने बताया कि ड्रोन 10 लीटर कीटनाशक व पानी लेकर 10 मीटर ऊंचाई तक उड़ान भरकर 15 मिनट तक छिड़काव कर सकता है। एक घंटे में 10 एकड़ परिसर में छिड़काव की क्षमता है। ड्रोन को स्वयंचलित करने पर एक घंटे में दो एकड़ क्षेत्र पर छिड़काव संभव है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 70 दिन से विदेश में फंसे नागपुर के 3 व्यापारी, परेशान है परिवार
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में पहले दिन पहुंची 2 गाड़ियां, 88 यात्री उतरे व 334 रवाना हुए
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से जून में तीन नई विमान सेवा की तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: अरुण गवली को पांच दिन में नागपुर जेल में समर्पण करने का आदेश