- Home
- /
- नागपुर : ट्रैक मरम्मत के कारण...
नागपुर : ट्रैक मरम्मत के कारण हावड़ा लाइन की कुछ गाड़ियां 4 दिन तक प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे के कलमना-गोंदिया-दुर्ग एवं दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर रेल खंड के बीच रेलवे लाइन में मशीनों से रखरखाव कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण 28 सितंबर से 1 अक्तूबर तक इतवारी व नागपुर आनेवाली गाड़ियां प्रभावित रहनेवाली है। प्रभावित होनेवाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस गांधीधाम से 3.30 घंटे देरी से छूटेगी। जिससे यह अगले दिन नागपुर में उतने ही देरी से पहुंचेगी। इसी दिन ट्रेन नंबर 18422 अजमेर-पूरी-एक्सप्रेस अजमेर से 3.30 घंटे से देरी से चलेगी। जिसके कारण अगले दिन नागपुर में यह गाड़ी 3.30 घंटे देरी से आयेगी।
29 सितंबर को 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी से 4 घंटे देरी से रवाना होगी। 29 सितंबर को 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस इतवारी से 1 घंटा देरी से चलाई जाएगी। 30 सितंबर को पैसेंजर 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर टाटा से 4 घंटे देरी से चलेगी। इसी दिन 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस गेवरारोड से 3 घंटे देरी से रवाना होगी। 1 अक्तूबर को 12856 इंटरसीटी एक्सप्रेस इतवारी से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
Created On :   28 Sept 2018 10:00 PM IST