- Home
- /
- नागपुर : झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ...
नागपुर : झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मरीजों को जानवरों की दवा देने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच जारी है। इसके लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समिति बना कर फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विधान परिषद में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने यह जानकारी दी है।
25 से ज्यादा लोगों को लिखी दवाई : भाजपा के सदस्य राजहंस सिंह ने इस मामले को लेकर सवाल पूछा था। विधायक सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री महाजन ने बताया कि अहमद नगर जिले के पाथर्डी में एक झोलाछाप डॉक्टर ने 30 से 35 लोगों को जानवरों की दवाई दे दी। मामला सामने आने पर फर्जी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए मामले की तह तक जाकर जांच की जा रही है। करंजी में एक फर्जी डॉक्टर ने करीब 25 से ज्यादा लोगों को जानवरों की दवा लिखी। मेडिकल स्टोर वालों ने दवा खरीदने आए व्यक्ति से पूछा की पर्ची पर लिखी दवा किसके लिए है। उसने बताया कि मरीज के लिए। इसके बाद पूरा मामला सामने आया।
समितियां गठित की गई हैं मेडिकल शिक्षा मंत्री ने लिखित उत्तर में बताया कि अहमद नगर जिले के तिसगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधिकारी ने राजेंद्र जंजाल नामक फर्जी डॉक्टर पर कार्रवाई की है। फर्जी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहसील स्तरीय, महानगर पालिका स्तरीय व नगर परिषद स्तर पर समितियां गठित की गई हैं, जबकि मुंबई महानगर के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।
Created On :   27 Dec 2022 3:33 PM IST