नागपुर:  कैंसर मरीज समेत चार लोग पॉजिटिव, कोरोना के मरीजों की संख्या 129

Nagpur: Four people positive, including cancer patient, number of corona patients 131
नागपुर:  कैंसर मरीज समेत चार लोग पॉजिटिव, कोरोना के मरीजों की संख्या 129
नागपुर:  कैंसर मरीज समेत चार लोग पॉजिटिव, कोरोना के मरीजों की संख्या 129

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना मरीजों के सामने आने के साथ ही शहर में कोविड 19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है। सोमवार सामने आए मरीजों में कामठी का 42 वर्षीय कैंसर मरीज, मोमिनपुरा का 40 वर्षीय पुरुष, शांतिनगर के गरीब नवाज नगर का 45 वर्षीय पुरुष और सतरंजीपुरा का 28 वर्षीय पुरुष शामिल है। इसके साथ ही मेयो से छह और मेडिकल से दो मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

टंग कैंसर के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव
एचसीजी एनसीएचआरआई अस्पताल में कैंसर संबंधी सर्जरी करवाने वाले मरीज ने मुंबई के मेट्रोपॉलिस लैब में अपनी कोविड 19 जांच कराई थी। 25 अप्रैल को रिपोर्ट के पॉजिटिव आने पर उसे तत्काल मेयाे में भर्ती कराया गया। मरीज 13 अप्रैल को एचसीजी एनसीएचआरआई अस्पताल में जीभ की सर्जरी के लिए भर्ती हुआ था। 14 को उसकी सजर्री हुई थी और 20 को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। मरीज 24 अप्रैल को नाक में लगी नली के बंद होने की शिकायत लेकर अस्तपाल पहुंचा। अस्पताल की ओर से कोविड जांच के लिए मेयो पहले मेयो और फिर मुंबई के एक निजी लैब को सैंपल भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट 25 अप्रैल की रात को पॉजिटिव आई।

प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए सभी की जांच
मरीज की रिपाेर्ट पॉजिटिव अाते ही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना मनपा को भेज दी थी। मनपा की टीम मरीज के संपर्क में आए सर्जन समेत 25 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए ले गई है। अस्पताल प्रबंधन ने आपातकाल में ओपीडी आने वाले प्रत्येक मरीज का कोविड टेस्ट करवाना आवश्यक कर दिया है। 24 को मरीज के ओपीडी में आने पर उसे भी टेस्ट के लिए कहा गया। स्थानीय स्तर पर तत्काल टेस्ट नहीं होने पर मुंबई के निजी लैब की मदद ली गई। रिपोर्ट के पॉजिटिव आने पर मनपा को इसकी सूचना भेज दी गई थी। मरीज जब सर्जरी के लिए आया था तो उसमें कोविड 19 के कोई लक्षण नहीं थे। यहां तक कि 24 को भी किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे थे
-डॉ अजय मेहता, डायरेक्टर, एचसीजी एनसीएचआरआई कैंसर हॉस्पिटल

मेयो से छह और मेडिकल से दो कोरोना मरीज डिस्चार्ज, 31 हुए स्वस्थ
सात और मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही शहर में कोविड 19 के 31 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को मेयो से छह और मेडिकल से दो मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। मेयो से डिस्चार्ज किए गए मरीजों में जबलपुर के चार, कामठी के लुंबिनी नगर का एक और एक मरीज सतरंजीपुरा शामिल हैं। मेडिकल से सतरंजीपुरा की 6 और 11 वर्षीय लड़कियां डिस्चार्ज हुई हैं। दोनों 7 अप्रैल को भर्ती हुई थीं।  मेयो के सभी छह मरीज 12 अप्रैल से एमएमलए हॉस्टल में क्वारंटाइन किए गए थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उपचार के लिए मेयो में भर्ती किया गया था। उपचार के बाद 14 वें दिन और 15 वें दिन सैंपल निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। मेयो के डेप्युटी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सागर पांडे ने बताया कि सभी डिस्चार्ज मरीज अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। 

Created On :   27 April 2020 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story