नागपुर को मिली सौगात, पहले चरण में छह किलोमीटर की साइकिल ट्रैक

Nagpur gets gift, six kilometer cycle track in first phase
नागपुर को मिली सौगात, पहले चरण में छह किलोमीटर की साइकिल ट्रैक
नागपुर को मिली सौगात, पहले चरण में छह किलोमीटर की साइकिल ट्रैक

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  शहर में 18 किलोमीटर डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक प्रस्तावित है। पहले चरण में 6 किलोमीटर ट्रैक तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बंगला रामगिरि के सामने स्मार्ट सिटी की सीईओ भुवनेश्वरी ने इसका भूमिपूजन किया। केंद्र सरकार के गृह निर्माण व शहरी विकास मंत्रालय, स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज उपक्रम की कड़ी में शापूरजी-पॉलनजी कंपनी के सीएसआर फंड से साइकिल ट्रैक तैयार किया जा रहा है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., डिप्टी सीईओ महेश मोरोणे, महाप्रबंधक (मोबिलिटी) राजेश दुफारे, महाप्रबंधक (पर्यावरण) डॉ. प्रणिता उमरेडकर आदि उपस्थित थे।

प्रदूषण नियंत्रण में मदद : स्मार्ट सिटी की सीईओ भुवनेश्वरी एस. ने कहा कि साइकिल चलाने वालों के लिए स्मार्ट सिटी ने अवसर प्रदान किया है। ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करने पर शरीर स्वस्थ रहेगा और प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।

नई डिजाइन में प्राथमिकता : मनपा अायुक्त राधाकृष्णन बी. ने कहा कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से 18 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक प्रस्तावित है। पहले चरण में 6 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जा रहा है। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग को बढ़ावा देने स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने यह प्लान तैयार किया है। सड़कों की नई डिजाइन में साइकिल ट्रैक को प्राथमिकता दी जाएगी। 

पहले चरण का रूट : रामगिरि, लेडीज क्लब, लॉ कॉलेज चौक, महाराजबाग, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, जापानी गार्डन से वापस रामगिरि।

प्रस्तावित ट्रैक : लॉ कॉलेज चौक, भोले पेट्रोल पंप चौक, नीरी, यूटर्न लेकर भोले पेट्रोल पंप महाराजबाग, वीसीए, जापानी गार्डन, टीवी टावर, वायुसेना नगर, फुटाला तालाब, वॉकर्स स्ट्रीट, लेडीज क्लब से वापस लॉ कॉलेज।

Created On :   29 Jan 2021 7:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story