- Home
- /
- नागपुर : शनिवार, रविवार बंद रहेगा...
नागपुर : शनिवार, रविवार बंद रहेगा गोरेवाड़ा जू

By - Bhaskar Hindi |3 July 2021 9:39 AM IST
नागपुर : शनिवार, रविवार बंद रहेगा गोरेवाड़ा जू
डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना संक्रमण के कारण गोरेवाड़ा इंटरनेशनल जू के खुलने के समय में एक बार फिर कटौती की गई है। अब इसे शनिवार, रविवार को बंद रखा जाएगा। सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक इसे खोलने की अनुमति होगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना के पीक समय में इसे पूरी तरह बंद रखा गया था, लेकिन हाल ही में इसे सैलानियों के लिए खोला गया था। सुबह 8.30 से शाम 4.30 बजे तक जंगल सफारी खुली थी, लेकिन अब दोपहर ढाई बजे तक ही यहां घूमने की अनुमति होगी।
Created On :   3 July 2021 3:08 PM IST
Next Story