- Home
- /
- नागपुर : जीआरपी के थानेदार जगदाले...
नागपुर : जीआरपी के थानेदार जगदाले का तबादला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जीआरपी थाने के पुलिस निरीक्षक सतीश जगदाले का तबादला कर दिया गया है। उन्हें लोहमार्ग पुलिस नियंत्रण कक्ष में बतौर पीआरओ नियुक्त किए जाने की जानकारी है। जगदाले के स्थान पर जीआरपी थाने का प्रभार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीषा काशीद को दिया गया है। मंगलवार को पुलिस निरीक्षक जगदाले के तबादले को लेकर महकमे में तरह-तरह की चर्चा रही।
रिकाॅर्ड जांच के बाद निर्णय
जीआरपी थाने का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार द्वारा सतीश जगदाले के रिकाॅर्ड की जांच की गई, जिसके बाद उन्हें स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। सूत्रों के मुताबिक लोहमार्ग पुलिस विभाग में कुल 40 अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। नागपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने में तैनात 4 अन्य कर्मचारियों का तबादला किया गया है, जबकि इस थाने में 8 अतिरिक्त सिपाहियों को तैनात किया गया है। सूत्रों के मुताबिक नियंत्रण कक्ष में तैनात किए गए जगदाले का नियमानुसार 31 जुलाई तक अन्य जगह पर तबादला किया जाएगा। संभवत: उन्हें इतवारी रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी दी जाएगी। गत सप्ताह पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार ने इसी तरह जीआरपी थाने के वाहन चालक गब्बर नितनवरे को सस्पेंड कर दिया था। नशे में धुत गब्बर हाथ में शराब की बोतल लेकर स्टेशन परिसर में ही घूम रहा था।
Created On :   28 July 2021 12:03 PM IST